आगरालीक्स ….आगरा में आज रोजगार कार्यालय पर रोजगार मेला, 300 पदों के लिए कंपनियां लेंगी इंटरव्यू, जानें।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि शनिवार 27 मई को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सांई का तकिया चौराहा, एमजी रोड पर लगाया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 300 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा ।
मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (सेवायोजनडाटयूपीडाटएनआईसीडाटइन) की रोजगार मेला आई0डी0-7619 अथवा एन0सी0एस0 पोर्टल (एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर दिनांक 27 मई 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।