आगरालीक्स…आगरा में “Rosebud Club” लगाएगा राखी एवं तीज स्पेशल फैशन एंव लाइफस्टाइल एग्जीबिशन…
शहर के प्रसिद्ध महिला संगठन “Rosebud Club” द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी “राखी एवं तीज स्पेशल’ फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। “Rosebud Club” की अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। निरंतरता की श्रृंखला में इस वर्ष सातवीं बार इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
मिली अग्रवाल एवं अर्चना सिंघल ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर, एडीएम सिटी अजय सिंह की धर्मपत्नी किरण सिंह एवं स्टार गेस्ट रेनुका डंग, डॉ. अलका बिंदल तथा डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से 28 जुलाई रविवार को 11:00 बजे “Hotel PL Palace”, संजय प्लेस, आगरा पर किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में ” Rosebud Club ” के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे और क्लब द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।