Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Agra News: Rotary Club Agra celebrated Hariyali Teej with life partners…#agranews
आगरालीक्स…आगरा रोटरी क्लब ने अपनी जीवन संगनियों के साथ मनाया हरियाली तीज. डांस और मेहंदी के साथ बेस्ट ड्रेस्ड कपल भी चुने गए…
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने दयालबाग़ स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ तीज पर्व का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तीज के पारंपरिक पर्व को एक नई पहचान देना और सभी क्लब सदस्यों को एक साथ मिलकर इसका आनंद लेना था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की आरती से हुई, जिससे वातावरण में भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। शिव आरती के बाद, सभी क्लब सदस्यों ने अपनी जीवन संगिनियों के साथ तीज थीम पर आधारित विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया।
क्लब की महिला सदस्यों और जीवन संगिनियां ने तीज के गीतों पर नृत्य का आनंद लिया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई और कलाई पर हरी और लाल चूड़ियां पहनीं, जो तीज पर्व का प्रतीक होती हैं। सभी सदस्य पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर आए थे, जो इस आयोजन को और भी रंगीन बना रहे थे। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट ड्रेस्ड कपल को भी पुरस्कृत किया गया, जो एक रोमांचक और आनंदमय क्षण था। इस प्रतियोगिता ने सभी उपस्थित लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने बड़ी ही कुशलता और आत्मीयता के साथ किया। उनका साथ देने के लिए रोटेरियन सृष्टि जैन और रोटेरियन संजना शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जीवन संगिनी की चेयरपर्सन रोटेरियन अलका अग्रवाल ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन में रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन निधि शर्मा, रोटेरियन तूलिका बंसल, डॉ. सुरभि गुप्ता, रोटेरियन संगीता अग्रवाल, श्रीमती आराधना अग्रवाल, रोटेरियन मीरा गुप्ता, श्रीमती प्रीति गुप्ता, रोटेरियन ज्योति मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब सर्विस डायरेक्टर रोटेरियन केशव दत्त गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों और मेहमानों का आभार प्रकट किया।