Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Woman leader files molestation case against Balkeshwar Mandal President…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में महिला नेत्री ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया छेड़छाड़ का मुकदमा. चाय बनाते समय पीछे से….
आगरा में भाजपा नेत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष व पार्षद पति गिर्राज बंसल के खिलाफ थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. भाजपा नेत्री ने थाना कमला नगर में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक के दौरान चाय बनाने घर जाने पर पीछे से बुरी नीयत से दबोचा. आज दोपहर को बयान दर्ज होने के बाद मुकदमा लिखा गया है.
पूरी घटना जानिए
थाना कमला नगर में दी गई तहरीर में बताया गया है कि घटना 29 अप्रैल की है. बल्केश्वर के गंगे गौरी पार्क में भाजपा मंडल कार्यालय की बैठक चल री थी. इसमें बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में उपस्थित लोगों के लिए पास में ही रहने वाली एक महिला नेत्री अपने घर चाय बनाने चली गई. आरोप है कि महिला नेत्री के पीछे पीछे मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल भी उनके घर चले गए और रसोई में चाय बनाने के दौरान महिला नेत्री को पीछे से बाहों में भर लिया और जबरदस्ती करने लगा. इस पर महिला नेत्री ने मारने के लिए डंडा उठा लिया. आरोपी गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया. पीड़िता का कहना था कि वो जिसे अपना भाई मानती थी, वो ऐसी हरकत करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी.
समझौता कराया गया
महिला नेत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. लंबे समय तक मामला दबा रहा. सुनवाई नहीं होने पर पीडित महिला नेत्री ने रविवार को थाना कमला नगर में तहरीर दे दी. तहरीर देने की सूचना पर भाजपा के पदाधिकारी पीड़िता को मनाने में जुट गए. कमला नगर स्थित एक हॉस्पिटल में महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में समझौते की कोशिश की गई. आरोपी गिर्राज बंसल ने पीड़िता से माफी भी मांगी. पीड़िता को सभी ने समझा दिया था.
आज दर्ज कराया मुकदमा
समझौता होने के बाद पीड़िता ने आरोापी के खिलाफ कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. कमला नगर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.