Agra News: Rotary Club of Agra conducted workshop on oral hygiene…#agranews
आगरालीक्स…बच्चे दिन में दो बार टूथब्रश जरूर करें, बस इन बातों का रखें ध्यान. रोटरी क्लब आगरा ने ओरल हाइजीन पर स्कूली बच्चों के साथ की कार्यशाला
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने नुनहाई स्थित सेंट चर्चिल कॉन्वेंट स्कूल में ओरल हाइजीन पर एक प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रसिद्ध डेंटल विशेषज्ञ, डॉ. सोनिका महाजन ने सत्र का नेतृत्व करते हुए दांतों की सफाई के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को दिन में दो बार—सुबह और रात को सोने से पहले—दांत साफ करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि टूथपेस्ट का केवल मटर के दाने जितना उपयोग करें और सॉफ्ट-ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रशिंग का समय 2–3 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए। डॉ. महाजन ने यह भी बताया कि बीमारी के बाद टूथब्रश बदल देना चाहिए और इसे हमेशा साफ और सूखी जगह पर रखना चाहिए।
क्लब की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “ये आदतें भले ही सामान्य लगें, लेकिन बच्चों को इनके बारे में नियमित रूप से जागरूक करना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।” कार्यशाला के दौरान सभी को मुफ्त डेंटल किट भी बांटी गयी। स्कूल की प्रधानाचार्य, गुंजन राजपूत ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार की कार्यशालाएं हमारे छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हमारे स्कूल के अधिकांश छात्र समाज के निम्न वर्ग से आते हैं, जहां इन बुनियादी आदतों की अनदेखी की जाती है।” कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष, रोटेरियन जितेंद्र जैन, रोटेरियन शैलेंद्र नाथ शर्मा, रोटेरियन मनोज आर. कुमार, और स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया और इस पहल का समर्थन किया।