3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Round Table India served the elderly in Ramlal Ashram, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रामलाल आश्रम में राउंड टेबल इंडिया ने किया वृद्धों की सेवा. आरटीआई के महत्व को समझाया…
राउंड टेबल इंडिया (ACRT354) के सदस्यों ने रामलाल आश्रम में वृद्धों की सेवा की और बेघरों के साथ एक सार्थक दिन बिताया, आश्रम में विभिन्न शहरों के 300 से अधिक निवासियों की देखभाल की जाती है. इनमें से कुछ चार साल से अधिक समय से वहां रह रहे हैं। हमारे उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल (ACRT354) ने राउंड टेबल इंडिया के मिशन और आरटीआई सप्ताह के महत्व को साझा किया।
डॉ. सुकृति ने एक जीवन रक्षक प्रशिक्षण सत्र प्रदान किया, जिसमें सीपीआर की सही विधि सिखाई गई और स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब दिए गए। सर्दियों के मौसम के लिए किराने का सामान, खाना पकाने का तेल और तीन हीटर सहित आवश्यक आपूर्ति भी दान की।