Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News : Route diversion for Kailash Mandir Fair in Agra from Today #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : Route diversion for Kailash Mandir Fair in Agra from Today #agra

आगरालीक्स …..आज शाम से हाईवे पर नहीं चलेंगे वाहन, बाइक भी नहीं चलेगी, तीन दिन तक रुट डायवर्ट किया गया है, घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन देख लें। डायवर्जन के लिए गूगल टैगिंग की भी की गई है।
सावन के तीसरे सोमवार पर कैलाश मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है, रविवार शाम को मेले का शुभारंभ होगा। शाम चार बजे से हाईवे पर रूट डायवर्ट किया गया है, रविवार शाम चार बजे से मंगलवार सुबह तक रूट डायवर्ट रहेगा।

आंतरिक डायवर्जन

सिकंदरा सब्जी एवं फल मंडी से गुरूद्वारा गुरू का ताल के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
कारगिल पेट्रोल पंप तिराहा से सिकंदरा तिराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
भावना टावर तिराहा से आरओबी होकर गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
आईएसबीटी के सामने हाइवे एवं सर्विस रोड होकर गुरूद्वारा सिकंदरा की ओर जाने वलो सभी वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा.
गुरूद्वारा गुरू का ताल तिराहा से सिकंदरा सब्जी मंडी तक एनएच 19 से जुड़ने वाले सभी मार्गों से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन कारगिल पेट्रोल पंप तिराहा से पश्चिमपुरी चौकी चोराहा से शास्त्रीपुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग होकर जाएंगे.
आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन बोदला चौराहा, मारूति एस्टेट चौराहा से बिचपुरी रोड से शास्त्रीपुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग से शास्त्रीपुरम रेलवे ओवरब्रिज होकर एनएच 19 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
मथुरा की ओर से आगरा जाने वाले हल्के वाहन को अरतौनी पुल के नीचे से डायवर्ट कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
मथुरा की ओर से आगरा ईदगाह बस स्टैण्ड एवं अन्य आगे के जनपदों को जाने वाली रोडवेज बसें दक्षिणी बाईपास रैपुरा जाट से ग्वालियर रोड से रोहता चौराहा से पीडब्ल्यूडी चौराहा होकर भेजा जाएगा.
मथुरा की ओर से आईएसबीटी आगरा को जाने वाली रोडवेज बसों को अरतौनी फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट कर बोदला मारूति एस्टेट होकर भेजा जाएगा.
फिरोजाबाद, लखनऊ, दिल्ली, एटा, अलीगढ़ आदि की ओर से आईएसबीटी बस स्टैंड आने वाली बसें रामबाग से एनएच 19 होकर आईएसबीटी बस स्टैंड तक आ सकेंगी तथा इसी मार्ग से वापस जा सकेंगी.
आईएसबीटी बस स्टैंड से मथुरा की ओर एनएच 19 होकर कोई भी रोडवेज बस आवागमन नहीं कर सकेंगी.
अछनेरा किरावली की ओर से रूनकता पुल के नीचे होकर आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
यूपीएसआईडीसी मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज से आने वाले वाहनों को शास्त्रीपुरम ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा.
असोपा हॉस्पीटल से कोई भी वाहन गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
केके नगर कट से किसी भी प्रकार का वाहन हाईवे पर नहीं आएगा.
एक अगस्त को सुबह चार से से पूजा अर्चना पूरी होने तक भारी वाहन, रोडवेज बसें वाटर वर्क्स चौराहा फ्लाईओवर के नीचे नहीं आएंगी.
श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक के तहत एक अगस्त से सुबह चार बजे से कार्यक््रम संपन्न होने तक भोगीपुरा चोराहा से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
रावली महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक के तहत एक अगस्त को सुबह चार बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक स्टेट बैंक तिराहा एवं श्री रावली महादेव मंदिर पर थाना प्रभारी रकाबगंज द्वारा आवश्यक पुलिस बल लगाकर वाहनों को रोक-रोक कर बैरियरों के द्वारा व्यवस्था बनाकर प्रबंधन किया जाएगा.
श्री राजेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक के तहत एक अगस्त को सुबह चार बजे से कार्यक््रम संपन्न होने तक राजपुर चुंगी से राज राजेश्वर महादेव मंदिर की ओर तथा एकता पुलिस चौकी से राजेश्वर मंदिर की ओर वाहनों को नहींे आने दिया जाएगा. यह डायवर्जन थाना सदर प्रभारी द्वारा बैरियर लगाकर यातायात पबंधन किया जाएगा.
श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक के तहत एक अगस्त को सुबह चार बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक थाना प्रभारी कमला नगर द्वारा आवश्यक पुलिस बल एवं बैरियर लगाकर यातायात पबंधन किया जाएगा.
श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक के तहत एक अगस्त को सुबह चार बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक थाना प्रभारी मंटोला द्वारा आवश्यक पुलिस बल एवं बैरियर लगाकर यातायात पबंधन किया जाएगा.

गैर जनपदों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन

दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को थाना रिुाइनरी क्षेत्रांतर्गत टाउनशिप चौराहा जनपद मथुरा पुलिस द्वारा डायवर्ट कर गोकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेस वे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा.
जनपद हाथरस से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा डायवर्ट कर सिकंदराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजा जाएगा.
बाहरी डायवर्जन

जनपद फिरोजाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
जनपद मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको फिरोजाबाद जाना है वह खंदौली से मुड़ी चोराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
जलेसर से आगरा की ओर आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से खंदौली या एतमादपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
ग्वालियर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
ग्वालियर से जलेसर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एतमादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी बाहर महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर की पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे.
जयपुर से जलेसर की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे.
जयपुर से ग्वालियर एवं मथुरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे.
फतेहाबाद रोड से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर चौराहा से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
शमसाबाद से ग्वालियर जाने वाले भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे.
शमसाबाद से जयपुर मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इरादतनगर से सैयां से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे
रोहता नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच 19, रूनकता से लेकर कुबेरपुर कट, एत्माद्दौल, खंदौली, रामनगर, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा से अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Blood donors honored in SNMC, Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने...

बिगलीक्स

Agra News : Taj Express cancel till 5th March 2025#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा से दिल्ली ताजएक्सप्रेस पांच मार्च तक रद,...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Highschool Hindi & Intermediate Military Science exam today#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहली...

error: Content is protected !!