Agra News: Route diversion regarding Kailash fair from 4 pm on Sunday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल शाम से गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा मंडी तक एक भी वाहन नहीं जाएगा. कारगिल चौराहा से भी सिकंदरा तक हर वाहनों की एंट्री होगी बंद…पढ़ें कैलाश मेले को लेकर रूट डायवर्जन
5 अगस्त को श्रावण मास के तृतीय सोमवार को शहर क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों की जाती है तो वहीं कैलाश मंदिर पर विशाल मेला लगता है। इस अवसर पर आम जन मानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये आगरा महानगर में वाह्य यातायात व्यवस्था एवं आन्तरिक यातायात व्यवस्था में निम्नवत परिवर्तन किया जाता है। यह व्यवस्था 4 अगस्त, रविवार को शाम चार बजे से अगले दिन सोमवार 5 अगस्त को लगभग पूरे दिन तक लागू रहेगी। इसके अलावा 4 अगस्त को ही रात 11:00 बजे से महानगर आगरा में खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी।
आन्तरिक डायवर्जन:-
सिकन्दरा मण्डी के ऊपर एन.एच.-19 से सिकन्दरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आयेगा। यह समस्त वाहन सर्विस रोड से होकर मण्डी अण्डर पास से होकर शास्त्रीपुरम पुल से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
एन. एच. 19 कैलाश मोड से कैलाश मन्दिर तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
सिकन्दरा मण्डी के नीचे सर्विस रोड से भी समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन सिकन्दरा चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
कारगिल पैट्रोल पम्प की तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन सिकन्दरा चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।
एन. एच. 19 गुरुद्वारा से किसी भी प्रकार का वाहन सिकन्दरा चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।
भावना स्टेट तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन ओवर ब्रिज होते हुये गुरूद्वारा की तरफ नहीं जायेगा।
के. के. नगर कट से किसी भी प्रकार का वाहन एन. एच. 19 पर नहीं आयेगा।
सोमवार को दिनांक 05.08.2024 को प्रातः 04:00 बजे से जलाभिषेक पूजा-अर्चना तक चार पहिया व बड़ा वाहन का आवागमन भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक तक प्रतिबन्धित रहेगा।
सोमवार को दिनांक 05.08.2024 को प्रातः 04:00 बजे से जलाभिषेक /पूजा-अर्चना तक वायु बिहार से किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन वायु बिहार से पृथ्वीनाथ फाटक की तरफ नहीं आयेगा।
गैर जनपदों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन:-
1- दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को थाना रिफाइनरी क्षेत्रांतर्गत टाउनशिप चौराहा (स्वर्ण जयंती अस्पताल के सामने से) जनपद मथुरा पुलिस द्वारा डायवर्ट कर गोकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जायेगा।
2- जनपद हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा डायवर्ट कर सिकन्दराऊ अथवा सादाबाद से मथुरा की ओर भेजा जायेगा।
बाह्य डायवर्जन:-
जनपद फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे
जनपद मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड़ से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको फिरोजाबाद जाना है वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
जलेसर (एटा) से आगरा की ओर आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खन्दौली होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
ग्वालियर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
ग्वालियर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। 11. जयपुर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर से मुड़ीचौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
जयपुर से ग्वालियर एवं मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
फतेहाबाद रोड से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर चौराहा से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
शमसाबाद से ग्वालियर जाने वाले भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर जायेंगे।
शमशाबाद से जयपुर से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इरादत नगर से सैंया से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे
रोहता नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एन0एच0-19, रूनकता से लेकर कुबेरपुर कट, एत्मादौला, खन्दौली, रामबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा एवं अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।