Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Route diversion to Dussehra fair in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कई जगह दशहरा मेला और रावण दहन के आयोजन. यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन. नो एंट्री भी नहीं खुलेगी…पढ़ें पूरा रूट डायवर्जन
दशहरा के शुभ अवसर पर महानगर में देर रात्रि तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व यमुना किनारा मार्ग पर माँ दुर्गे की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों के कारण महानगर में भारी वाहनों के प्रवेश हेतु खुलने वाली नो एन्ट्री 12 अक्टूबर की रात 11 बजे तक नहीं खुलेगी । उपरोक्त अवधि के लिये समस्त प्रकार के नो एन्ट्री पास/ अनुमति पत्र निरस्त किये जाते हैं।
शहर के अंदर ये रहेगा रूट डायवर्जन
1.बिजलीघर चौराहा, विक्टोरिया पार्क, पुरानी मण्डी व बालूगंज चोकी चौराहे से रामलीला ग्राउण्ड (अमर सिंह गेट) की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा ।
- पुरानी मण्डी से बिजलीघर / यमुना किनारा जाने वाले वाहन फूलसैय्यद, करियप्पा, बालूगंज की चौकी से छीपीटोला, बिजलीघर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
- जीवनी मण्डी गोल चक्कर से माल रोड व पुरानी मण्डी जाने वाले वाहन हाथीघाट रोड फोर्ट स्टेशन कट से बिजलीघर, बालूगंज व छीपीटोला होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
दिनांक 12.10.2024 को विजयदशमी के दिन रावण दहन के अवसर पर आगरा कॉलेज ग्राउण्ड के पास सेन्ट जोन्स चौराहे पर यातायात का दबाव उत्पन्न होने पर यातायात प्रबंधन निम्न प्रकार से किया जायेगा। - हरीपर्वत, लोहामण्डी, रघुनाथ टॉकीज, नूरी दरवाजा, एसएन कट से सेन्ट जोन्स चौराहे की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- हरीपर्वत से सुभाष पार्क, कलैक्ट्रेट की तरफ जाने वाले वाहन दिल्ली गेट, मदिया कटरा, लोहामण्डी, पचकुँइया, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सुभाष पार्क से हरीपर्वत, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज जाने वाले वाहन सुभाष पार्क से पचकँइया, लोहामण्डी, मदिया कटरा, दिल्ली गेट आदि वैकल्पिक वाहनों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- घटिया आजम खाँ से रघुनाथ टॉकीज, नूरी दरवाजा से सेन्ट जोन्स होकर लोहामण्डी की तरफ जाने वाले वाहन घटिया आजम खां से खटीकपाडा तिराहे से पानी की टंकी तिराहा एमडी जैन इण्टर कॉलेज, हरीपर्वत, दिल्ली गेट मदिया कटरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें ।
शहर के बाहर ये रहेगा रूट डायवर्ट
- एन.एच. 19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से यथावत चलता रहेगा।
- एन.एच. 19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। महानगर आगरा केसभी एन्ट्री प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगा ।
- ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
- ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन ग्राम बाद (ककुआ मोड़) से दक्षिणी बाईपास होकर, रैपुरा जाट से एन.एच-19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे ।
- जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर कट एन.एच.19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
- फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर | जयपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन फतेहाबाद से शमशाबाद से इरादत नगर से सैंया होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
- शमशाबाद से ग्वालियर | जयपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर अपने गंतव्य को जायेंगे ।
- फतेहाबाद एवं शमशाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रमाडा कट से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर कट से एन.एच.19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
- महानगर आगरा के वाह्य मार्गों पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ( ट्रक, ट्रॉला, टैंकर, कन्टेनर, डीसीएम, ट्रैक्टर, इत्यादि) सिकन्दरा तिराहा, गुरुद्वारा, आर.ओ. बी., आई.एस.बी.टी. तिराहा, आर.बी.एस. चौराहा, खन्दारी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, नेहरू नगर कट, गांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा, कमलानगर मार्ग, लंगड़े की चौकी तिराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, अम्बेडकर पुल एत्माद्दौला साइड, तोरा चौकी तिराहा, एकता चौकी तिराहा, रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, वायु विहार तिराहा, अमरपुरा चौराहा, बोदला चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा से आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे ।