Agra’s favorite Fine Dine Restaurant and Banquet Hall ‘The Numberdaars’. Know the delicious dishes and facilities here
आगरालीक्स…आगरा का फेवरेट Fine Dine Restaurant ‘The Numberdaars’. यहां मॉर्डन बैंक्वेट हॉल भी. पार्टी हो या फिर फैमिली फंक्शन, हर तरह से है बेस्ट..जानिए यहां के लजीज व्यंजन और सुविधाएं
आगरा में यूं तो ढेर सारे और एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट्स है. लेकिन फिर भी आगराइट्स हो या फिर बाहर से आने वाले पर्यटक, हर कोई चाहता है कि वो ऐसे किसी रेस्टोरेंट में जाएं जहां उन्हें सुकून भी मिले और खाने को लजीज व टेस्टी डिशेज भी. अगर आप भी ऐसे ही किसी रेस्टोरेंट की तलाश में हैं तो आगरा का The Numberdaars आपके लिए बेस्ट आप्शन है.
सिकंदरा—बोदला रोड स्थित The Numberdaars मल्टीक्यूसिन Fine Dine रेस्तरां है, जहां आपको नॉर्थ इंडियन के साथ मुगलई, चाइनीज, इटैलियन और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों की एक से बढ़कर एक टेस्टी व्यंजन मिलेंगे. यही नहीं यहां के मेनू में आपको कोरियाई और जापानी व्यंजन भी मिलेगा जो कि आज की पीढ़ी के फेवरेट हैं.
150 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल भी
अगर आप कोई पार्टी देना चाहते हैं या फिर कोई खास कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां बेहतरीन और आधुनिक बैंक्वेट हॉल की भी सुविधा मिलेगी. 150 लोगों की क्षमता वाले इस बैंक्वेट हॉल का इंटीरियर आपका मन मोह लेगा. इसका उपयोग जन्मदिन पार्टियों, एनीवर्सरी और सोशल समारोहों जैसे विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा सकता है.
बुकिंग के लिए संपर्क करें
The Numberdaars
094121 24708
इंस्टा पर करें फॉलो