Agra News : SN Medical College, Agra Faculty members adopt two two TB Patient in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से टीबी मुक्त के लिए नई पहल, हर डॉक्टर दो दो मरीजों को लेगा गोद।

टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा मेडिकल कॉलेज की सभी 22 फैकल्टी मेंबर से टीबी मरीजों को गोद लेने का आग्रह किया जिससे कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और तेजी से सफलता की ओर बढ़े।
210 मरीज लिए थे गोद
क्षय रोग व वक्ष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 210 टीबी मरीजों को गोद लिया गया इनमें से 209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। डीटीओ डॉक्टर सी एल यादव ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर 29 नए टीबी मरीज मिले हैं। जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर टीबी से स्वस्थ हो चुके मरीजों और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में काम कर रहे स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर जीबी सिंह, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डीआर टीबी समन्वयक शशिकांत पोरवाल, जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद यादव, जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह, पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश शिरोमणि, अखिलेश कुमार यादव, संदीप प्रमोद, सीफार संस्था से डिविजनल कोऑर्डिनेटर राना बी, वर्ल्ड विजन, जीत-2 और डॉक्टर फॉर यू संस्था के सदस्य के सदस्य सहित जिला क्षय रोग केन्द्र आगरा की समस्त टीम उपस्थित रही।