Agra News : Rs 100 crore for Prithvinath Phatak Rail over bridge in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में पृथ्वीनाथ फाटक पर ओवरर ब्रिज बनेगा, कई सड़कें होंगी फोर लेन।

आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 500 करोड़ की सड़कें स्वीक्रत कराई हैं। इसमें किरावली सैंया, फतेहाबाद, बाह होकर इटावा तक नेशनल हाईवे नंबर 321, महुअर किरावली तक 17 किलोमीटर को फोरलेन करने से सहित कई और सड़कों के लिए मंजूरी मिली है।
100 करोड़ रुपये से पृथ्वीनाथ फाटक पर ओवरर ब्रिज
पृथ्वीनाथ फाटक पर ट्रेनों के आवागमन के चलते जाम लगा रहता है। आगरा से बड़ी संख्या में पर्यटक सहित लोग फतेहपुर सीकरी, जयपुर के लिए पृथ्वीनाथ फाटक से होकर जाते हैं। पृथ्वीनाथ फाटक पर ओवर ब्रिज के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट स्वीक्रत किया गया है।
इनर रिंग रोड ग्वालियर रोड को एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा
इसी तरह इनर रिंग रोड फेज थ्री के लिए 151 रुपये का बजट स्वीक्रत किया गया है। इनर रिंग रोड ग्वालियर रोड को एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा, यह 7.72 किलोमीटर लंबा रोड होगा।