Agra Video News : 4th The Taj Bike Rally 2023 Kicks off from Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में खुशनुमा मौसम में देश भर से आई महिला बाइकर्स सहित बाइक राइडर्स की टाइम, डिस्टेंस और डेस्टिनेशन फार्मेट में रैली शुरू
शनिवार सुबह पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने होटल क्लाक शिराज से चतुर्थ द आगरा ताज बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताज रॉयल्य प्रोबाइकिंग द्वारा चौथी बार रैली का आयोजन किया गया है। रैली उप्र पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से हो रही है। रैली में 90 महिला- पुरुष राइडर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। रैली का आकर्षण देशभर से जुटीं महिला बाइकर्स होंगी। बाइक और स्कूटी पर राइडर्स रैली में शामिल होंगे।
ये हैं बाइक रैली के नियम
चैयरमैन राम मोहन कपूर ने कहा कि बाइक रैली टीएसडी फारमैट यानी टाइम, डिस्टेंस और डेस्टिनेशन पर आधारित होगी। जिसमें केवल दोपहिया वाहन सवार ही भाग ले सकते हैं। सड़क सुरक्षा का संदेश रैली का ध्येय है इसलिए रैली में वाहन की गति निर्धारित होगी। रैली को मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में रखा गया है। पुरुष, महिला और महिला स्कूटी। ताज रॉयल क्लब के अध्यक्ष लईक अहमद सिद्दीकी ने कहा कि तकनीकी रूप से सहयोग कर रहे विशेषज्ञ सुदेव बरार द्वारा रैली का रोड मैप, रोड बुक, नियम आदि तैयार किये गए हैं। फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्टस क्लब आफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियम एवं मापदंडों पर ही रैली आयोजित की जा रही है।

उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की एंबुलेंस सेवा
बाइक रैली में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने अपनी एम्बुलेंस और क्रिटिकल केयर की सेवाएं दी। हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम बाइकर्स को कोई परेशानी होने पर तुरंत इलाज उपलब्ध कराने और अस्पताल में भर्ती करने के लिए तैनात की गईं।
70 साल के बुजुर्ग भी हुए शामिल, ये है रूट
बाइक रैली होटल क्लार्क शिराज से शुरू हुई। यहां से फतेहपुर सीकरी, अछनेरा, कीठम, हाईवे होते हुए होटल क्लार्क शिराज में रैली का समापन होगा। रैली में सबसे कम उम्र का बाइकर्स 18 से अधिक उम्र और सबसे बुजुर्ग बाइकर्स 70 साल का है।