आगरालीक्स …..आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 122 करोड़ रुपये से जमीन खरीदी जाएगी, जमीन का रेट डेढ़ करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर।इसके बाद सिविल एन्क्लेव, एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक तैयार करने का काम शुरू होगा।

आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव के लिए 23.32 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है, इसके साथ ही खेरिया एयरपोर्ट का विस्तार भी होना है। इसके लिए 37 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। 90 प्रतिशत किसान जमीन देने के लिए तैयार हो गए हैं।
डेढ़ करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
एयरपोर्ट विस्तार के लिए 37 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। इसके लिए धनौली गांव में डेढ़ करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर, बल्हैरा में 70 लाख और अभयपुरा में 50 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भूमि खरीदी जाएगी। किसानों को जमीनों का चार गुना अधिक रेट मिलेगा।
धनौली की तरफ होगा एयरपोर्ट का द्वार
सिविल एन्क्लेव, खेरिया एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही रनवे से टर्मिनल बिल्डिंग को जोड़ने के लिए टैक्सी ट्रैक बनाया जाएगा। एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि तीनों कार्य का निर्माण एक साथ शुरू किया जाएगा।