Agra News : Rs 23 crore work done from Pathkar Nidhi in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पथकर निधि से 23 करोड़ के कार्य किए जाएंगे।
पथकर निधि से अनुमोदित किए गए प्रस्तावों में हाथरस रोड़ अमित विहार काॅलोनी में तथा रामबाग गांव में हाथरस रोड़ मंदिर से रामबाग पार्क तक एवं सहायक गलियों में इण्टरलाॅकिगं टाइल्स व नालियों का मरम्मत कार्य, ताजगंज परियोजना के अन्तर्गत ताजमहल के आस-पास स्थापित फायर फाईटिंग सिस्टम और प्रकाश बिन्दुओं का वार्षिक रखरखाव, अनुरक्षण एवं संचालन का कार्य। चन्द्रशेखर पार्क में प्रकाश व्यवस्था का कार्य तीन वर्ष अनुरक्षण तथा फुटपाथ, रेड स्टोन जाली के आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्य। फतेहपुर सीकरी परिसर में दो वाटर ए.टी.एम. स्थापित कराने का कार्य। फतेहपुर सीकरी स्थित प्रवेश द्वार पर बने आईलैण्ड का सुदृढ़ीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य। बुलन्द दरवाजा, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों के आस-पास थीम पेन्टिंग का कार्य। फसाड लाईटिंग तथा एक फीचर वॉल का निर्माण कार्य। गुलिस्तां टूरिस्ट रेस्टोरेंट परिसर में चिल्ड्रन पार्क का सुदृढ़ीकरण, टिकटिंग हेतु 02 क्योस्क लगाने, खेलकूद उपकरण, पर्यटकों के बैठने हेतु दो नग गजीबो का निर्माण टेन्साइल स्ट्रक्चर सहित तथा लाईटिंग का कार्य इत्यादि शामिल है। ( Agra News : Rs 23 crore work done from Pathkar Nidhi in Agra #Agra)
ताज पूर्वी व पश्चिमी गेट के लाॅकर रूम पर बैगेज स्कैनर
ताज पूर्वी व पश्चिमी गेट के लाॅकर रूम पर बैगेज स्कैनर लगाने, मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित पुलिस सुरक्षा टॉवर नं0 05 एवं 06 पर नये तार लगवाने, पश्चिमी गेट ताज रेस्टोरेंट पर देशी/विदेशी पर्यटकों के बैठने हेतु स्टील व पत्थर की 50 बैन्च लगवाने, पश्चिमी गेट टिकट विण्डो के पास उच्च क्षमता की वाई-फाई (1000 टिकट एक साथ डाउनलोड की जाने वाली) उपलब्ध कराने, ताजमहल यलो जोन में स्थापित बूम बैरियर बदलने, ताज व्यू प्वाइन्ट से ग्यारह सीढ़ी एवं टॉवर नं० 1 से टॉवर नं0 6 तक फेन्सिंग लगाने का कार्य, गुलिस्तां वाहन पार्किंग टी०एफ०सी०-1 एवं सी०एन०जी० बस पार्किंग टी०एफ०सी०-2 में आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य उपकरण आपूर्ति का कार्य, फतेहपुर सीकरी कागारौल से नगला मालियान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, सदर बाजार में कलाकृतियां लगाने, ताज रोड़ पर कोटा स्टोन बदलने, सदर शाॅपिंग आर्किड में इण्टरलाॅकिंग टाइल्स लगाने तथा फतेहपुर सीकरी मार्ग पर जल छिड़काव के लिए जल व्यवस्था हेतु एक नवीन नलकूप की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों को महोदया द्वारा स्वीकृति दी गयी।