Agra News : Rs 250 Crore cash deposit in Banks in 6 hour#Agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में दीपावली पर यूपीआई से भुगतान के साथ ही लोगों ने कैश से भी जमकर खरीदारी की। बैंकों में 6 घंटे में 250 करोड़ का कैश हुआ जमा। ( Agra News : Rs 250 Crore cash deposit in Banks in 6 hour#Agra )
आगरा में दीपावली की खरीदारी 29 अक्टूबर से शुरू हो गई थी, 31 अक्टूबर के बाद चार नवंबर तक बैंक बंद रहीं। सोमवार को बैंक खुलते ही लाइन लगने लगी। सुबह से शाम तक बैंकों में लाइन लगी रही, सबसे ज्यादा भीड़ कैश काउंटर पर रही।
250 करोड़ कैश जमा, 100 करोड़ की निकासी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में सोमवार को बैंक खुलते ही सुबह 10 से शाम चार बजे तक करीब 250 करोड़ कैश जमा हुआ। कई बैंकों में शाम चार बजे के बाद भी काम चलता रहा। जबकि 100 करोड़ की निकासी हुई। इसके साथ ही चेक क्लियर के हुए। इसमें भी सबसे ज्यादा कैश ज्वैलर्स, पेट्रोल पंप संचालकों और मिठाई विक्रेताओं द्वारा जमा किया गया। इसके साथ ही आटोमोबाइल डीलरों ने भी कैश जमा किया।
यूपीआई से भी जमकर भुगतान
कैश के साथ ही दीपावली पर यूपीआई से भी जमकर भुगतान किया गया। 10 रुपये से लेकर बड़ी राशि का भुगतान लोगों ने यूपीआई से किया।