Agra News : Breast Cancer awareness in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ब्रेस्ट कैंसर के मामले भी बढ़ने लगे हैं। 40 की उम्र और मीनोपॉज यानी पीरियड बंद होने के बाद खतरा ज्यादा रहता है खुद भी जांच कर सकते हैं। ( Agra News : Breast Cancer awareness in Agra #Agra )
एसएन की विभागाध्यक्ष रेडियोथिरेपी डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि कैंसर एक बढ़ती उम्र की बीमारी मानी जाती थी परंतु अब हर उम्र की महिलायें इसकी चपेट में आ रही हैं । इसलिए स्तन कैंसर के प्रति सतर्कता हर महिला में होनी चाहिए। इसका एक मात्र प्रिवेंशन है – जल्दी पहचान एवं जल्दी इलाज। जल्दी इलाज कराने से मरीज़ के स्तन को तो बचाया ही जा सकता है साथ ही साथ मरीज़ के बिलकुल सही होने की संभावना काफ़ी गुणा बढ़ जाती है।
स्तन में हर गांठ कैंसर नहीं
महिलाओं में स्तन में होने वाली हर गांठ कैंसर की नहीं होती। अगर कोई भी समस्या अगर 2 सप्ताह से ज्यादा है तो उसकी जांच डॉक्टर से अवष्य करायें। उन्होंने स्तन में होने वाले फाइब्रोएडिनोमा और उम्र के साथ एवं हार्माेन के साथ होने वाले सामान्य स्तन के बदलाव के कारण भी हो सकती है।