Agra News: RTE complaint camp organized in Agra, 22 cases reached…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शिक्षा का अधिकार के तहत स्कूलों में एडमिशन न होने पर कई पेरेंट्स परेशान हैं. आज आरटीई शिकायत कैम्प लगा तो पहले दिन ही 22 शिकायतें आ गईं. जानिए अब कब लगेगा कैंप
अभिभावकों की संस्था ‘टीम पापा’ के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के निर्देश पर आज आगरा जिला सह संयोजक सपना गुप्ता के निर्देशन में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निर्धन वर्ग के बच्चों को स्कूलों में दाखिला ना मिलने पर शिकायत कैंप लगाया गया. कैंप में पहले दिन में करीब 22 शिकायतें दर्ज की गईं. सपना गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग और स्कूलों ने निर्धन तबके के अभिभावकों को रोने पर मजबूर कर रखा है. अभिभावक चक्कर लगा लगा कर परेशान हैं, लेकिन उनके बच्चे का दाखिला स्कूलों में नहीं हो पा रहा है.

कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने किया. जिला उपाध्यक्ष कृष्णाअंग गौरव ने कहा कि जिला प्रशासन अभिभावकों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसलिए कुछ ठोस करना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही मानी जाएगी. जिला उपाध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि यह शिकायत कैंप 12 मई को भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलाया जाएगा. आज के इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत, संगठन प्रभारी डॉ वेदांत रॉय, मीडिया प्रभारी गर्जन सिंह, संस्थापक मनोज गोयल व सुमित सक्सेना आदि ने अपनी उपस्थिति प्रदान की.