Agra News: Sahastradhara Maharudrabhishek took place in Sitaram temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पहली बार इस मंदिर में हुआ सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक. 108 द्रव्यों से महादेव का किया अभिषेक…
सावन माह के पावन अवसर पर आगरा शहर की धरती महादेव के सहस्त्रधारा महारुदाभिषेक से निहाल हुई। शहर में ये पहला अवसर था जब किसी शिवालय में महादेव का सहस्त्रधारा महारुदाभिषेक 108 द्रव्यों से हुआ। इस पवित्र कर्म का साक्षी रहा वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर। सावन मास के चतुर्थ सोमवार को मां पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा प्राचीन सीताराम मंदिर, वजीरपुरा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में संध्याकालीन साधना के अन्तर्गत दूध, दही, गंगाजल, गन्ने का रस सहित 108 द्रव्यों से महारुद्राभिषेक किया गया।
महंत अनन्त उपाध्याय ने बताया कि कलश में सहस्त्र छिद्र के माध्यम से 108 विभिन्न द्रव्य महादेव को अर्पित किये गए। लाल एवं पीले वस्त्रों में भक्तों ने पुण्य कार्य में सहभागिता की। उन्हाेंने बताया कि शिवमहापुराण में सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक को काल हर, कष्ट हर, पीड़ा हर दायक बताया गया है। पंडित मुकेश शर्मा, पंडित पंकज शर्मा एवं महंत अनंत उपाध्याय द्वारा नर्मदेश्वर महादेव का विशेष श्रंगार किया गया। प्रसादी एवं भजन संध्या का भक्तों ने देर रात तक आनंद लिया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, डॉ हरेंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मनोजबंसल, राजीव अग्रवाल, कृष्णा मिठास, आरपी मिश्र, डॉ संजीव नेहरू, हनी, संदीप अग्रवाल, अरुण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे