Oscar-2023 star-studded gathering, RRR also nominated, live telecast in India too
नईदिल्लीलीक्स… ऑस्कर-2023 के लिए सितारे नामांकित। राजामौली की फिल्म आरआरआर भी शामिल। जानें ऑस्कर का लाइव प्रसारण कितने बजे और भारत की पहली नॉमिनेट फिल्म।
रिहाना और लेडी गागा की लाइव परफॉर्मेंस

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड आज लॉस एंजलिस में आयोजित होगा। अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर कई लाइव परफॉर्मेंस भी होने वाली है। दुनिया भर के मशहूर सिंगर रिहाना और लेडी गागा भी अपनी परफॉर्मेंस से ऑस्कर की शाम को धमाकेदार बनाने वाली हैं।
लाइव टेलीकास्ट 13 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे
ऑस्कर अवॉर्ड निर्देशन, बेस्ट फिल्म, बेस्ट सॉन्ग, ड्रेस डिजाइन जैसी श्रेणियों में दिए जाएंगे। इस ऑस्कर का लाइव टेलीकास्ट भारत में 13 मार्च की सुबह 5:30 बजे से होगा। ये लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।
इन फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला
बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग, एवरी वेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैनरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच काफी टक्कर का मुकाबला होने वाला है।

दीपिका पादुकोण अवॉर्ड को प्रजेंट करेंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन को अन्य सेलेब्स के साथ प्रेजेंट करने वाली हैं। इस बार का ऑस्कर अवार्ड का फार्मेट पहले से अलग होने वाला है। इस साल बेस्ट एक्टर की श्रेणी में भी कड़ी टक्कर है।
मदर इंडिया ऑस्कर में नामांकित होने वाली पहली फिल्म

1958 में ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली पहली हिंदी फिल्म मदर इंडिया थी लेकिन महबूब खान अपने मैग्नम ओपस को पूरा करने के लिए कर्ज में डूब गए थे, उनके पास ऑस्कर के लिए ला में जाने या अपनी फिल्म की मार्केटिंग करने के लिए पैसे नहीं थे, उन्होंने मदद के लिए भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की ओर रुख किया।
सिर्फ एक अंक से चूक गई थी फिल्म
1958 में जब मदर इंडिया ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के पुरस्कार से सिर्फ एक अंक से चूक गई, तो महबूब खान को दिल का दौरा पड़ा था.