आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कल से बम पटाखों की दुकानें लगेंगी, जानें कहां और किस जगह लगेंगी दुकानें। किस तरह के बम पटाखों की होगी बिक्री। ( Agra News : Sale of Green crackers in Agra on Deepawali from tomorrow)
आगरा में दीपावली पर बम पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए गए हैं। आगरा में 338 दुकानों से बम पटाखों की बिक्री होगी। इसके लिए नौ स्थानों पर दुकानें लगाई जाएंगी। इन दुकानों से 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक बम पटाखों की बिक्री की जाएगी।
ग्रीन बम पटाखों की बिक्री
आगरा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री की जाएगी। अस्थायी लाइसेंस में ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री करने की शर्त रखी गई है, इसके साथ ही जिसके नाम से लाइसेंस जारी किया गया है वही दुकान से बम पटाखों की बिक्री कर सकेगा। अग्निशमन विभाग से एनओसी भी लेनी होगी।
यहां लगेंगी आतिशबाजी की दुकानें
कोठी मौनाबाजार का खाली मैदान में- 100 दुकानें
जीआईसी का खाली मैदान में- 35 दुकानें
सेक्टर 11 व 15 का पार्क थाना सिकन्दरा में -50 दुकानें
बैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का खाली मैदान में- 15 दुकानें
कम्पनी गार्डन का खाली मैदान सदर में- 17 दुकानें
तालाब किनारे रूनकता में-20 दुकानें
बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह का खाली मैदान में- 06 दुकानें
शक्ति नगर, खाली मैदान थाना सदर बाजार में -15 दुकानें
मेहताबाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में -80 दुकानें