Agra News: Samajwadi Party made strategy for Agra Municipal Corporation elections….#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बनाई रणनीति. कहा—ऐसे प्रत्याशियों को लड़ाया जाएगा चुनाव
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आने वाले नगर निगम के चुनाव संबंधित एक प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया. प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि आने वाले नगर निगम के पार्षद का चुनाव समाजवादी पार्टी पूरे दम खम से सारे 100 वार्डो में लड़ेगी. कल से पार्टी कार्यालय पर पार्षद प्रत्याशियों का आवेदन लिया जाएगा जो आवेदन प्रत्याशी वार्डो में जनता की हक की लड़ाई एवं हर समय जनता की समस्या के लिए खडा होने वाला सक्षम होगा, उसको पार्टी चुनाव लड़ाने काम करेगी.

महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार कहा की भाजपा को सिर्फ समाज को बांटने का काम करती है. कोई भी चुनाव हो, भाजपा को चुनाव के वक्त हिंदू मुस्लिम दिखता है और जब जनता अपना हक मांगती तब भाजपा को उसकी जातियो में बांटकर उसे भटकाने का काम करती है. भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं. 9 विधायक, 2 सांसद एवम हर बार भाजपा का मेयर जनता ने जिताया, उसके बाद भी न स्वास्थ्य सेवाएं हैं, कई वार्डो मे गंदगी के वजह से डेंगू फेल रहा हैं और बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा ठप है. न जाने कितने लोगो ने सड़कों पर गड्ढे एवम खुले सीवर के हादसे में अपने लोगों को खोने का गम महसूस हुआ है.
प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद
सौरभ गुप्ता,पुष्पेंद्र शर्मा,निर्वेश शर्मा,राहुल चौधरी,मशरूर कुरैशी,विनोद शोत्रिय।