आगरालीक्स…आगरा में दवा फैक्ट्री में मिली दवाइयां निकली नकली. नींद और दर्द की नकली दवाइयां बन रही थीं यहां. तीन नमूने फेल. दवा माफिया सहित 10 को भेजा था जेल
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित अवैध दवा फैक्ट्री में मिली तीन दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं. ये दवाएं दर्द और नींद की हैं. दवा माफिया विजय गोयल द्वारा संचालित की जा रही इस फैक्ट्री में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 22 अक्टूबर को छापा मारा था. फैक्ट्री में नकली दवाएं बनाई जा रही थीं. टीम ने यहां से भारी मात्रा में उपकरण और दवाएं जब्त की थीं. दवा माफिया विजय गोयल सहित 10 लोगों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा गया था. टीम ने यहां से 14 दवाओं के नमूने लिए थे जिनमें से चार दवाओं की रिपोर्ट आ गई है और इनमें तीन नमूने फेल हो गए हैं.
14 दवाओं के लिए नमूने लिए, चार की रिपोर्ट आई
एंटी नारकोटिक्स टीम ने फैक्ट्री से 14 दवाओं के नमूने लिए थे. यहां से जो दवाएं बरामद की हैं उनमें अल्प्रासेफ टेबलेट, मोन्टेयर एफएक्स टेबलेट, प्रोक्सीवेल एसपीएएस कैप्सूल, एल्जोसेल टैबलेट थीं. इसके अलावा भारी मात्रा में सॉल्ट भी बरामद किया है जिनमें 500 किलो एल्प्राजोरम सॉल्ट, 163 किलो प्रोक्सीवॉल लूज सॉल्ट, 75 किलो ट्रमाडोल ओरेंज कलर पाउडर और 75 किलो सफेद पाउडर था. इन 14 दवाओं में से चार दवाओं की रिपोर्ट आई जिनमें से तीन दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं. इस संबंध में सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि नींद के लिए दी जाने वाली टैबलेट अल्जोसेल.5और क्योर एंउ क्योर और अल्प्रोसेफ.5 में एल्प्रोजोलम साल्ट नहीं मिला है. इसके साथ ही दर्द निवारक दवा स्पासमोवेल में पैरासीटामोल मिला है लेकिन ट्रेमाडोल नहीं है.
शास्त्रीपुरम में चल रही थी नकली दवाओं की फैक्ट्री
एंटी नारकोटिक्स टीम ने 22 अक्टूबर को शास्त्रीपुरम के मोहम्मदपुर में छापा मारकर इस नकली दवाओं की फैक्ट्री को पकड़ा था. यह फैक्ट्री बेसमेंट में चलाई जा रही थी. टीम ने जब यहां छापा मारा तो भारी मात्रा में पैरासीटामोल और एल्पोजोलम सहित नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया था. इन बरामद नकली दवाओं की कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसके अलावा टीम को यहां से करोड़ों रुपये की एक मशीन भी बरामद की थी. इस मशीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये की थी.
दवा माफिया सहित 10 को भेजा जेल
टीम ने यहां से दवा माफिया यानी सरगना विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया था जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है उनमें विजय गोयल निवासी आईकॉन सिटी मघटई सिकंदरा, नरेंद्र शर्मा निवाीस शंकरपुरी केदारनगर, बालाजी पुरम अलबतिया निवासी अमित पाठक, तेहरा सैंया निवासी अशोक कुमार, भोला कुशवाह, शिव कुमार कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह, आलोक कुशवाह, रविकांत और जाजऊ निवासी लोकेंद्र कुशवाह थे.
11 राज्यों में सप्लाई करते थे माल
पकड़े गया गैंग हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से कच्चा माल लाते थे और यहां तैयार करने के बाद इन दवाओं को 11 राज्यों में सप्लाई करते थे. इतनी भारी मात्रा में नकली माल तैयार किया जा रहा था जो कि मार्केट में जा चुका था और भारी मात्रा में तैयार किया जा रहा था.