Agra News : sanitary Napkin production Unit in Agra #Agra
आगरालीक्स ….आगरा में सैनिटरी नैपकिन की प्रोडक्शन यूनिट स्थापित की जाएगी। ( Agra News : sanitary Napkin production Unit in Agra)
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति एवं यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ‘मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन’ से जुड़े विषय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूकता लाने तथा ग्रामीण अजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की अजीविका के लिए आगरा जिले में सैनिटरी नैपकिन उत्पादन ईकाई स्थापित करने हेतु परियोजना का प्रस्ताव रखा गया। संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य कामकाजी क्षेत्रों में पायलट आधार पर एक उद्यम माॅडल का निर्माण करना है, जहां महिलाओं के समूहों को क्लस्टर संगठन के द्वारा मिशन के समग्र पर्यवेक्षण के साथ स्वयं व्यवसाय चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
सैनिटरी नैपकिन उत्पादन की ईकाई में स्थापित की जाने वाली मशीनरी, कच्चे माल का आपूर्ति, उत्पादन क्षमता, बिक्री एवं इस उद्यम से होने वाली आय के बारे में विस्तार से बताया गया। ईकाई स्थापित करने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करने के बाद मण्डलायुक्त ने उत्पादन मशीन स्थापित करने हेतु प्रस्तावित लागत धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गयी। निर्देश दिए गये कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर यह पता लगाया जाये कि किस क्षेत्र की महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन को लेकर जागरूकता की कमी है, वहीं इस उद्यम ईकाई को स्थापित किया जाये। बेहतरीन क्लस्टर संगठन का चयन कर सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को इससे जोड़ा जाये। उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हेतु प्रचार प्रसार की रणनीति बनाते हुए विभिन्न ऑउटलेट स्थापित किए जायें।