Agra News: Saraf traders protest against Rajasthan government by showing black flags in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सर्राफ व्यापारियों ने काले झंडे दिखाकर राजस्थान सरकार का किया विरोध प्रदर्शन. अलवर में शिवजी का 300 वर्ष पुराना मंदिर गिराने पर सर्राफा व्यापारियों में रोष
किनारी बाजार के सभी प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगे थे। सर्राफा व्यवसायियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। वजह थी आगरा के सर्राफा व्यवसायियों में कांग्रेस के प्रति रोष। अलवर जिले में 300 वर्ष पुराने प्राचीन शिवजी के मंदिर को गिराए जाने पर आज आगरा के सर्राफा व्यापारियों ने किनारी बाजार में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सरकार के विरोध में सभी प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाए गए। हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया।

आगरा सर्राफा एसोसिएशन के नेतृत्व में आज सर्राफा व्यापारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सरकारव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पतन शीघ्र होने वाला है। शिवजी के प्राचीन मंदिर को तोड़ने व हिन्दुओं की धार्मित भावनाओं को ताक पर रखने वालों का न्याय खुद शिवजी करेंगे। कांग्रेस सरकार द्वारा यह बहुत निंदनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश मामा, किशोर अग्रवाल, विमल जैन, विमल नयन फतेहपुरिया, अशोक अग्रवाल, मयंक जैन, शिवा, पंकज गर्ग आदि मौजूद थे।