Agra News: A bag full of jewelry and money was stolen during the wedding at Hotel in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एक स्टार होटल में न्यायिक अधिकारी की शादी में चोरी. गहनों और शगुन के रुपयों से भरा बैग गायब…सीसीटीवी में ऐसे चोरी करता दिखा चोर
आगरा में शनिवार रात को एक सितारा होटल में शादी के दौरान महिला के पास मौजूद गहनों और शगुन के रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. शादी एक न्यायिक अधिकारी की थी. वरमाला के समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. होटल स्टाफ के टालमटोल रवैये के कारण पीड़ितों ने थाना सदर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देर रात होटल का सीसीटीवी देखा जिसमें एक युवक बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया.

ये है पूरा मामला
मामला थाना सदर अंतर्गत एक सितारा होटल का है. गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में रहने वाले प्रो. डॉ. प्रभा रानी के बेटे हार्दिक की होटल में शादी थी. हार्दिक न्यायिक अधिकारी हैं. शनिवार को पूरा परिवार आगरा के इस होटल में पहुंचा था. शादी समारोह में रात करीब साढ़े 11 बजे होटल के हॉल में वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था. डॉ. प्रभा रानी के हाथ में दुल्हन के गहनों और शगुन के रुपयों का बैग था. कुछ रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचाने के लिए वे बैग को स्टेज के पास ही रखकर स्टेज पर चढ गईं. फोटो खिंचाने के बाद जब वो वपापस लौटीं तो स्टेज से बैग गायब था. उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चला. इस पर उनके होश उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज देखे
परिजनों ने तुरंत होटल के सुरक्षाकर्मियों से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाने को कहा लेकिन स्टाफ द्वारा आनाकानी की जाने लगी. उन्होंने शादी समारोह की रिकॉडिंग कर रहे कैमरे की वीडियो देखा तो उसमें एक युवक बैग ले जाता दिखा. इसके बाद देर रात उन्होंने पुलिस को सूचना दी. थाना सदर पुलिस होटल में पहुंची. उन्होंने थाना सदर में घटना के संबंध में तहरीर दी है.