आगरालीक्स…एसबीआई का ऐप तीन दिन से नहीं कर रहा काम. सर्वर डाउन से नेट बेंकिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा. लोग परेशान
भारतीय स्टेट बैंक के कई ग्राहकों को नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवा के लिए पिछले तीन दिन से परेशान होना पड़ रहा है. वे ट्रांजेक्शन न हो पाने के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कई एसबीआई उपयोगकर्ताओं ने बैंक सर्वर धीमी होने के कारण हो रही परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बताया है. इन ट्वीट्स में लोगों का कहना है कि सर्वर डाउन और नॉन रिस्पॉन्सिब होने के कारण ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहे हैं. एसबीआई की जो सेवाएं प्रभावित हो रही हैं उनमें नेट बैंकिंग, यूपीआई भुगतान और आधिकारिक एसबीआई ऐप यानी योनो शामिल है.
1 अप्रैल से हो रही परेशानी
एक अप्रैल 2023 को एसबीआई ने सर्वर रखरखाव की सूचना दी थी. दोपहर एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 43 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो और यूपीआई सेवाएं बाधित रहने की बात कही गई थी. इसके लिए एसबीआई की ओर से ट्वीट भी किया गया था. लेकिन एक अप्रैल से सर्वर डाउन है और ट्रांजेक्शन करने में लोगो ंको काफी परेशानी हो रही है. आज सोमवार को भी सुबह से सेवाएं ठप रहीं. कई उपभोक्ताओं ने फंड ट्रांसफर में आने वाली दिक्कतों की शिकायत भी की थी.