Vrindavan News : Jagadguru Shri Krapalu Ji Maharaj elder daughter
Agra News: Scene of MiG 29 crash in Agra may be recreated, security teams engaged in investigation…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में मिग 29 क्रैश की जांच आज भी हुई. ब्लैक बॉक्स दिल्ली भेजा जाएगा. टीम ने 85 से ज्यादा लोगों के लिए बयान…सीन भी हो सकता है रीक्रिएट
आगरा में कागारौल के गांव सोनिगा में हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकु विमान मिग 29 के क्रैश मामले की जांच आज भी तीसरे दिन जारी रही. जांच एजेंसियां आज भी दिनभर हादसे के कारण जानने में जुटी रहीं. दुर्घनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए दिल्ली भेा जाएगा जिसकी जांच एयर हेड क्वार्टर से तकनीकी जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी. इधर आगरा में जांच के दौरान 85 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. टीम की ओर से जल्द ही विमान क्रैश का सीन भी रीक्रिएट किया जा सकता है.
मिग 29 हादसे के बाद भारतीय वायुसेना, उड़ान सुरक्षा निदेशालय के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड और आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन बेस की जांच तीसरे दिन भी जारी रही. सुरक्षा जांच दलों ने क्रैश विमान से मिले कलपुर्जों और हिस्सों को देखा और एक्सीडेंट साइट का भी भ्रमण किया. विमान दुर्घटना में मिले ब्लैक बॉक्स की जांच दिल्ली स्थितएयर हेडक्वार्टर में की जाएगी. इधर जांच में जुटी एजेंसियां हादसे की जांच के लिए विमान क्रैश का सीन रीक्रिएट भी कर सकती हैं. इसके लिए पायलट के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार किया जा रहा है.
खेत में टैंट लगाए, बेरीकेडिंग की
खेत और माइनर के बीच गिरे फाइटर जेट विमान मिग 29 का मलबा अभी भी खेत में ही पड़ा हुआ है. हादसे के समय दो किमी के दायरे में जो टुकड़े और कलपुर्जे मिले हैं उन्हें भी यहीं एकत्र किया गया है. विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका है. चारों ओर से इसकी बैरिकेडिंग की गई है. यहां पर टैंट लगाया गया है.