आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों से आने लगे छुट्टी के मैसेज. बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त. जिला प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूल किए बंद
आगरा में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर में बारिश के कारण जलभराव हो गया है. इधर मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक आगरा में भारी बारिश की आशंका पहले से ही जाहिर की हुई है. इसे देखते हुए स्कूलों को दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी बोर्डों की कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे.
स्कूलों से आने लगे मैसेज
स्कूल बंद होने के आदेश जारी होने के कुछ देर बाद ही पेरेंट्स के पास स्कूलों से मैसेज आना शुरू हो गए हैं. स्कूलों की ओर से सभी पेरेंट्स को दो दिन की छुट्टी होने की बात मैसेज में कही जा रही है. हालांकि अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने छुट्टी के मैसेज नहीं भेजे हैं. ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स लगातार बच्चों के क्लास टीचर या स्कूल में फोन कर जानकारी ले रहे हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/10/4-6.jpg)
बारिश के कारण बुरा हाल
बता दें कि दो दिन से हो रही बारिश के कारण शहर का बुरा हाल हो गया है. जगह—जगह जलभराव हो गया है और कई रास्तों पर सड़क उखड़ गई हैं और गड्ढे हो गए हैं. लोगों को आने—जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.