आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों का टाइम बदला. बच्चों को हाफ स्वेटर पहनकर आना किया जरूरी. ब्लेजर, स्वेटर और हुडी
सर्दी की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में भी टाइम बदलना शुरू हो गया है. आगरा में आज अच्छी खासी सुबह के समय सर्दी महसूस की गई जिसके बाद स्कूलों की ओर से पेरेंट्स के पास स्कूलों के बदले समय का मैसेज भेजा जा रहा है. निजी स्कूल, कान्वेंट स्कूल के साथ ही अब मिशनरी स्कूलों में भी टाइमिंग बदलना शुरू हो गई है. हालांकि बहुत से स्कूलों ने दीपावली के बाद नये टाइमिंग पर ही स्कूल खोला. अब स्कूलों ने आधा घंटा समय बढ़ा दिया है. इसके अलावा दोपहर के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
ये है नई टाइमिंग
जिन स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 से साढ़े 7 बजे की थी वे स्कूल अब 7 बजकर 45 मिनट से 8 बजे तक के हो गए हैं. वहीं दोपहर की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है. एक बजे बंद होने वाले स्कूल अब डेढ़ बजे और डेढ़ बजे तक चलने वाले स्कूल अब दो बजे तक पढ़ाई जारी रखेंगे.
हाफ स्वेटर किया अनिवार्य
आज सुबह अच्छी सर्दी महसूस की गई जिसके बाद अब स्कूलों में बच्चों कें लिए हाफ स्वेटर अनिवार्य कर दिया गया है. सर्दी बढ़ने के साथ ही ब्लेजर और हुडी भी विंटर कपड़ों में शामिल हैं. अभी तक जो बच्चो हाफ शर्ट या नेकर पहनकर आ रहे थे वो भी अब फुल बाजू की शर्ट और ट्राउजर के साथ स्कूल पहुंचेंगे. बच्चों के साथ ही सभी शिक्षकों को भी गर्म कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.