Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : School’s declares Rainy day due to heavy rain in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में 15 घंटे से हो रही बारिश, कई स्कूलों ने रैनी डे किया घोषित। स्कूल से भेजे जा रहे मैसेज, बच्चों को स्कूल भेजने से पहले कर लें चेक।
Dear Parent, TODAY 08/10/22 IS A RAINY DAY. COLLEGE DECLARES HOLIDAY. Regards, St.Conrad’s Inter College, Agra

आगरा में शुक्रवार शाम से बारिश हो रही है, कुछ देर तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। शनिवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है। आगरा में पिछले 15 घंटे से हो रही बारिश के बाद स्कूलों ने रैनी डे घोषित करना शुरू कर दिया है। स्कूलों से तेज बारिश के चलते स्कूल की छुटटी के मैसेज अभिभावकों के पास भेजे जा रहे हैं।
Dear students and parents,
Today the school will remain closed on account of heavy and incessant rains.
Regards
Fr. Andrew Correia
Principal
St. Peter’s College
Agra
अभिभावक भी बच्चों को नहीं भेजना चाह रहे स्कूल
स्कूल सुबह 7 से 8 बजे के बीच में खुल जाते हैं। ऐसे में अभिभावक सुबह से ही रही बारिश के चलते अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके द्वारा वैन और स्कूल बस के चालक को मैसेज भेजे गए कि आज अपना बेटा और बेटी स्कूल नहीं जाएंगे, इसी बीच स्कूल से भी रैनी डे के मैसेज आने लगे हैं।
बच्चों की दो दिन की छुटटी
शनिवार को स्कूलों में रैनी डे घोषित कर दिया गया है, अगले दिन रविवार है। इससे बच्चों को दो दिन की छुटटी मिल जाएगी। इससे बच्चे भी खुश हैं, वीकएंड पर दो दिन की छुटटी से बच्चे भी बारिश में मस्ती के मूड में हैं।