आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की मनमानी…टयूशन फीस, एनुअल फीस, कंप्यूटर फीस, बिल्डिंग फंड के साथ काउंसलिंग फीस तक वसूल रहे…पेरेंट्स परेशान……अधिकारियों से की ये मांगें
आगरा में संचालित मिशनरी और निजी विद्यालयों द्वारा हर वर्ष मनमाने तरीके से फीस वृद्धि करने के खिलाफ अभिभावक संघ ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (डीआईओएस) पर पत्र दिया। अभिभावकों का कहना है कि अधिकांश निजी स्कूल बिना किसी ठोस कारण या अभिभावक समिति की सहमति के ट्यूशन फीस, वार्षिक शुल्क,कंप्यूटर फीस, बिल्डिंग फंड, काउंसलिंग फीस वसूली जा रही है। यही नहीं हर साल इन फीस में 10% से अधिक की वृद्धि कर देते हैं। उनका कहना है कि फीस विवरण पहले से न देकर अंतिम समय में थोप दिया जाता है। फीस जमा न करने पर विद्यार्थियों को मानसिक दबाव में डालने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।अभिभावकों की प्रमुख माँगें:
1.जिले के सभी निजी स्कूलों की फीस संरचना की जाँच हो।
2.विगत तीन वर्षों की फीस वृद्धि का ऑडिट कराया जाए।
3.फीस वृद्धि से पहले अभिभावक समिति की लिखित सहमति अनिवार्य हो।
4.प्रत्येक स्कूल में फीस शिकायत निवारण समिति बने,जिसमें अभिभावकों को भी प्रतिनिधित्व मिले।
5.दोषी स्कूलों पर कार्रवाई कर अभिभावकों को राहत दी जाए।
अभिभावक संघ डॉ.मदन मोहन शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता,तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है। अभिभावकों की इस मुहिम को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।प्रशासन का क्या रुख होगा,यह आने वाले समय में साफ होगा।