Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: Second major accident in 24 hours in Agra. Truck trampled three bike riders…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Second major accident in 24 hours in Agra. Truck trampled three bike riders…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा. तीन बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा…

आगरा में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार देर रात को जहां फतेहाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने पर तीन दोस्तों की मौत हुई थी तो वहीं शनिवार शाम को जगनेर थाना क्षेत्र में ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद डाला. तीनों युवकों की मौत् हो गई है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

गांव सरेंधी के पास हुआ हादसा
हादसा जगनरे रोड स्थित गांव सरेंधी के पास हुआ है. गांव के ही रहने वाले 19 साल का किशन और 18 साल का विवेक अपने दोस्त 20 वर्षीय भोलू निवासी भरतपुर के साथ बाइक से सरेंधी चौराहे की तरफ जा रहे थे. धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

देर रात को फतेहाबाद रोड पर हुआ हादसा
आगरा में शुक्रवार की देर रात फतेहाबाद रोड पर कार एक पेड़ में जा घुसी। पेड़ से कार टकराने के बाद आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रात के समय हादसा होने से लोग भी नहीं थे, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार की स्पीड तेज थी, पेड़ से टकराने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार ड्राइवर और उसके बगल में बैठे युवक सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कार में इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम, विकास और औवेश निवासी जाटवपुरी फिरोजाबाद सवार थे। इसमें से इमरान नासिर और जबी की मौके पर ही मौत हो गई। विकास और औवेश घायल हैं, दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!