Agra News: Section 144 implemented in the district till December 1, police increased foot patrolling…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट. बाजारों में बढ़ाई फूट पेट्रोलिंग. धारा 144 लागू. बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे अब ये काम.
आगरा में आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट है. प्रशासन ने भी आज से एक दिसंबर तक जिले में धारा 144 लागू कर दी है. यह धारा आज से एक दिसंबर तक लागू की गई है. इस दौरान लोग बिना अनुमति के नत तो धरना प्रदर्शन कर सकते हैं और न ही झांकी व जुलूस निकाल सकेगे. इधर पुलिस ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी है. शहर के मुख्य मार्केट्स से लेकर मुख्य मार्गों पर गश्त की जा रही है. हर दिन बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई हे.

धारा 144 लागू होने पर ये रहेगी सख्ती
कोई भी व्यक्ति अफवाह नहीं फैलाएगा
कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने रोड पर सामान नहीं रखेगा
सड़क पर ठेला लगाकर यातायात बाधित नहीं किया जाएगा
सार्वजनिक मार्ग पर जाम या मार्ग अवरुद्ध करने पर कार्रवाई की जाएगी
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पी सकेंगे शराब
बिना वाहन नंबर के कोई भी पेट्रोल पंप आयल नहीं डालेंगे
बिना नंबर की गाड़ी पार्किंग में पार्क नहीं होगी
लाइड स्पीकर का प्रयोग सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगा
शादी में बैंड के साथ चलने वाली साउंड ट्रॉलीपर प्रतिबंध रहेगा
ये त्योहार हैं इस माह
ईद ए मिलादुनवी, वारावफात, वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती