Agra News: With the changing of the weather, diseases increased in Agra. People suffering from cold, cough and fever…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मौसम बदलने के साथ ही बीमारियां बढ़ी. जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे लोग. जानिए क्या है अब कोरोना की स्थिति
आगरा में मौसम बदल रहा है. दो दिन पहले तक आगरा में जहां दिन में तेज धूप निकल रही थी तो वहीं आज पूरे दिन बादल छाए रहे और तापमान एक ही दिन में 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया. मौसम के इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. लोग बुखार, खांसी जुकाम, शरीर टूटने जैसी बीमारियों की पचेट में आ रहे हैं. शहर के सरकारी अस्पताल हों या फिर प्राइवेट…मरीजों की लाइन ही दिखाई दे रही है. कई जगह तो काफी इंतजार करने के बाद नंबर आ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव में सतर्क रहने की जरूरत हैं. फ्रिज का ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड से दूर रहेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा. इसके अलावा पूरी बाजू के कपड़े पहनें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह बहुत जरूरी है.
वहीं अगर बात कोरोना की हो तो आगरा में बीते 24 घंटे में 1097 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से दो नये कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं वहीं इस दौरान एक मरीज ठीक भी हुआ है. आगरा में फिलहाल कोरोना के 5 मरीज हैं.