Agra News: Taj Mahal reselling ticket sold to a group of tourists, case filed…#agranews
आगरालीक्स…हद हो गई, विश्व विख्यात ताजमहल पर पेठे की दुकान से पर्यटकों के ग्रुप को 50 रुपये की टिकट 60 रुपये में बेची. टिकट भी निकलीं इस्तेमाल की हुईं.
विश्व विख्यात ताजमहल पर टिकट रीसेलिंग का मामला सामने आया है. मंगलवार को यहां आए पर्यटकों के एक ग्रुप को इस्तेमाल की जा चुकी टिकट बेच दीं. पर्यटक जब पूर्वी गेट पर चेकिंग के लिए पहुंचे तो यहां टिकटों की रीसेलिंग का मामला सामने आया. इस पर पर्यटकों ने टिकट बेचने वालों से शिकायत की तो उनसे अभद्रता की गई जिसके बाद पर्यटक ने शिकायत की और दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

उज्जैन से 20 पर्यटकों का एक ग्रुप मंगलवार सुबह ताजमहल देखने के लिए यहां आया. शिल्पग्राम रोड स्थित एक होटल के पास उन्हें एक युवक मिला और उसने उन्हें आनलाइन टिकट उपलबध कराने की बात कही. इस पर पर्यटक युवक के साथ शिल्पग्राम रोड स्थित एक पेठा स्टोर पर पहुंचे. यहां पर्यटक को 20 टिकट दी गई और हर टिकट पर 60 रुपये वसूले गए, जबकि ताजमहल का टिकट 50 रुपये है और आनलाइन लेने पर यह 45 रुपये का हो जाता है.
टिकट निकली फर्जी
टिकट लेने के बाद जब पर्यटक ताजमहल के पूर्वी गेट पर हपुंचे तो टिकट चेकिंग में तीन टिकट फर्जी होने की जानकारी मिलीं. कर्मचारी ने बताया कि इन टिकटों से पहले ही प्रवेश हो चुका है. यह सुनकर सन्न हुए पर्यटक वापस पेठा स्टोर पर पहुंचे. वहां मौजूद युवक व उसके साथी से जब पर्यटकों ने इस्तेमाल हो चुकी टिट देने की बात कही तो दोनों ने अभद्रता कर दी. इस पर पर्यटक राजेंद्र सिंह ने थाना पर्यटन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हेमू निवासी धांधूपुरा और शानू के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.