आगरालीक्स…आगरा के एक ऐसे भी डॉक्टर, होली के दिन घर नहीं गए, हार्टअटैक के पेशेंट की जान बचाई. मरीज से इलाज का चार्ज भी नहीं लिया. ये हैं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा और डॉ. गौरव शर्मा…
बेलनगंज निवासी 50 वर्षीय महेश चंद शर्मा एक साड़ी के शोरूम में ₹10000 मासिक पर नौकरी करते हैं। होली पर्व के दिन ही उन्हें हृदयाघात हुआ। डॉक्टर को दिखाया तो एंजियोग्राफी कराने के लिए कहा। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि एंजियोग्राफी भी करा सकें। उसके परिचित ने आगरा विकास मंच से संपर्क किया. यहां से पुष्पांजलि हॉस्पिटल के हृदय विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष शर्मा एवं डॉ. गौरव शर्मा से संपर्क स्थापित किया। मरीज को पुष्पांजलि हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग में तुरंत भर्ती कराया। एंजियोग्राफी हुई तो पता चला कि एक धमनी पूरी तरह बंद है। दूसरी में भी रुकावट है। दोनों धमनियों में स्टेंट डालकर एंजियोप्लास्टी की गई।
मरीज से नहीं लिया एक भी पैसा
एंजियोप्लास्टी का पूरा खर्चा आगरा विकास मंच एवं पुष्पांजलि हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से वहन किया। महेश शर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने सहयोग के लिए पुष्पांजलि हॉस्पिटल के डॉ. मनीष शर्मा एवं डॉ. गौरव शर्मा का आभार जताया है। आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता मंत्री संदेश जैन, जयराम दास, महेंद्र जैन, सीए अरुण अग्रवाल, मंच के कोषाध्यक्ष सीए मृदुल पाठक, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. रवि सभरवाल, राकेश अग्रवाल, ने कहा कि मंच के सेवा कार्य इस तरह से चलते रहेंगे।