Agra News : Senior Eye surgeon DR NN Agarwal passes away, Eye donate by family members #agra
आगरालीक्स… आगरा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनएन अग्रवाल ( 88) का निधन, पेश की अनूठी मिशाल, बेटे नेत्र सर्जन डॉ. असीम अग्रवाल ने कराया नेत्रदान, दो लोगों की जिंदगी में होगा उजाला।

आगरा के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. एनएन अग्रवाल का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. एनएन अग्रवाल मोतियाबिंद के आपरेशन सहित नेत्र रोग से जुड़ी बीमारियों के इलाज में बड़ा नाम था। उन्होंने केजीएमसी लखनऊ से एमबीबीएस और एमएस की डिग्री ली इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया । वे 1993 में एसएन के नेत्र रोग विभाग से एच यू डी के पद से रिटायर हुए । डॉ एन एन अग्रवाल ने एसएन के नेत्र रोग विभाग को नई पहचान दिलाई 1960 में वी माइक्रोस्कोप लेकर आए उनके निधन पर डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।
एसएन में कराया नेत्रदान, मिलेगी रोशनी
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनएन अग्रवाल के बेटे नेत्र सर्जन डॉ. असीम अग्रवाल नेत्रदान का महत्व जानते हैं और अपनी प्रैक्टिस में देखते भी हैं कि अंधता से जूझ रहे लोगों की जिंदगी में नेत्रदान करने से उजाला हो सकता है। उन्होंने एसएन मेडिकल कालेज में अपने पिता डॉ. एनएन अग्रवाल के निधन पर नेत्रदान कराया। नेत्रदान से मिली दो कॉर्निया से अंधता से जूझ रहे दो लोगों की जिंदगी में उजाला हो सकता है।
एसएन में नेत्रदान कराने के लिए करें संपर्क
9639592894
नेत्रदान कर सकते हैं
मौत होने के छह घंटे तक नेत्रदान
मौत के छह घंटे तक नेत्रदान कराया जा सकता है।
आंखों पर रुई गीली कर रख दें।
पंखा बंद कर दें, जिससे कॉर्निया में नमी बनी रहे।
सिर के नीचे तकिया लगा दें।