आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई कड़ाके की सर्दी. स्कूलों का भी टाइम बदलने का आदेश. कई स्कूलों में विंटर वैकेशन भी होने वाले हैं शुरू. जानिए आज का तापमान
आगरा में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है. तापमान लगातार नीचे आ रहा है. आज दोपहर को तो धूप भी नाममात्र के लिए निकली. बच्चों और बड़ों के लिए यह सर्दी काफी ज्यादा है. आगरा प्रशासन द्वारा पहले से ही लोगों को संभावित शीतलहर को ध्यान में रखने की सलाह दी जा हरी है. वहीं स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेगा. इसके अलावा स्कूलों द्वारा विंटर वैकेशन भी शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं. कई स्कूलों में तो 25 दिसंबर के बाद से विंटर वैकेशन शुरू हो रहे हैं. उधर शासन की ओर से भी सभी परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक का विंटर वैकेशन का ऐलान कर दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापामन 23 डिग्रेी सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आज सुबह के समय कई इलाकों में कोहरे का भी प्रभाव देखा गया था.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/12/23) 23.0
Departure from Normal(oC) 0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/12/23) 9.9
Departure from Normal(oC) 2