आगरालीक्स ..Agra News: .त्योहार की खरीदारी के बीच आगरा के प्रमुख साड़ी कारोबारी के दो प्रतिष्ठान पर एसजीएसटी का सर्वे, एआई की मदद से 14 घंटे चली जांच, स्टॉक में 1.50 करोड़ का अंतर। ( Agra News : SGST Survey on Big Sadi Showroom , Rs 12 Lakh tax notice issued)
आगरा में राज्य जीएसटी की टीम ने सुरेशचंद दिनेशचंद की चर्च रोड और फव्वारा स्थित प्रतिष्ठान पर बुधवार दोपहर दो बजे सर्वे शुरू किया। विभाग के 45 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों की जांच की, दोनों प्रतिष्ठानों पर स्टॉक का मिलान किया, खरीद और बिक्री के रिकॉर्ड चेक किए।
जांच में टीम को 1.50 करोड़ का स्टॉक में अंतर मिला। अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे का मीडिया से कहना है कि कारोबारी के स्टॉक में मिले अंतर के आधार पर 12 लाख रुपये टैक्स जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है, दस्तावेजों की जांच चलती रहेगी।
एआई के आधार पर फर्म का सर्वे
सुरेशचंद दिनेशचंद की एआई यानी आर्टिफिशियल एंटेलीजेंस, रिर्टन की जांच के आधार पर फर्म द्वारा अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट आईटीसी का दावा करने , निरस्त फर्मों से खरीद के आधार पर टीम ने सर्वे किया। बुधवार दोपहर में शुरू हुआ सर्वे 14 घंटे बाद रात में खत्म हुआ। सर्वे में संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे, बीडी शुक्ला, उपायुक्त जेपी सिंह, आरएन मिश्रा, सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव शामिल रहे।