Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Shahrukh Khan’s ‘Jawan’ craze in Agra. Almost all the shows on the first day are going to be housefull….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज. पहले दिन के लगभग सभी शो होने जा रहे हैं हाउसफुल. वीकेंड पर छाई रहेगी फिल्म
एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत फिल्म ‘जवान’ का क्रेज आगरा में साफ देखा जा रहा है. 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही जवान को देखने के लिए आगराइट्स में उत्साह है और यही कारण है कि पहले दिन के मल्टीप्लैक्स से लेकर थियेटर तक में सभी शो हाउसफुल रहने वाले हैं. आगरा के श्रीटॉकीज और संजय टॉकीज में कुछ ही टिकट बची हैं.
श्रीटॉकीज के संचालक निमित अग्रवाल का कहना है कि फिल्म् का क्रेज देखने को मिल रहा है. चार दिन के वीकेंड पर फिल्म छाई रह सकती है और इसके सभी शो हाउसफुल रहने की पूरी संभावना है.
टिवटर पर जवान के रिव्यू, अभी कहानी का सटीक पता नहीं
जवान के रिलीज होने से दो दिन पहले मंगलवार को टिवटर पर रिव्यू आ गए। चार प्वाइंट दिए गए हैं। जवान मूवी को एक एक्शन थ्रिलर मूवी बताया गया है। कहा गया है कि यह बेहद दिलचस्प क्राइम से भरी मूवी है। जवान के ट्रेलर के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मूवी में शाहरूख खान डबल रोल में हैं।
गदर 2 के हाउस फुल रहने से सिनेमाघरों में रौनक
जवान से पहले सनी देयोल स्टारर मूवी गटर 2 हाउस फुल रही। इससे सिनेमाघरों में रौनक लौट आई है। गुटर 2 की टिकट शुरूआत में ब्लैक में भी बिकी। गटर 2 के बाद अब जवान रिलीज हो रही है। इससे सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालकों में दर्शकों की रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जगी है।