आगरालीक्स…आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल में अब सीबीएसई के साथ मिलेगी कैंब्रिज और फिनलैंड की अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा. दो इंटरनेशनल कोर्स किए लांच
शारदा वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर और सक्षम बनाने के लिए रविवार को कैंब्रिज और फिनलैंड सहित दो अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम लॉन्च किए गए। अब कीठम स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में सीबीएसई के साथ कैंब्रिज और फिनलैंड की अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ शारदा वर्ल्ड स्कूल अब उत्तर भारत में तीन पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला एकमात्र स्कूल बन गया है। शिक्षा के क्षेत्र में 27 साल से अतुलनीय सेवा प्रदान कर रहे शारदा ग्रुप और शारदा यूनिवर्सिटी के प्रमोटर्स द्वारा की गई इस पहल से आगरा मंडल के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
‘फाइन’ रखेगा सशक्त नींव
दुनिया में अव्वल दर्जे के फिनलैंड एजुकेशन सिस्टम (फाइन) द्वारा बच्चों को नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की शिक्षा प्रदान कर भविष्य की आधारशिला रखी जाएगी। फिनलैंड इंटरनेशनल करिकुलम के सीईओ जोहान स्टोगार्ड और फिनलैंड अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम की प्रोफेसर लौरा फिनिश ने बताया कि पिछले छह वर्षों से फिनलैंड बेहतर शिक्षा पद्धति के चलते ही खुशहाल देशों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर है। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों की यह प्रारंभिक शिक्षा फन और प्ले पर आधारित है। बच्चे पढ़ाई के दौरान खुश रहेंगे तो पढ़ाई उन्हें बोझ नहीं लगेगी।
उन्होंने बताया कि जीरो से छह वर्ष की उम्र बच्चों की शिक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए किंडर गार्डन की इस सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था में बच्चों को खेलकूद और मूवमेंट्स के साथ मनोरंजक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व अन्य विषयों की सहज, सरल व रोचक जानकारी प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि बच्चों की कल्पनाशीलता और एकाग्रता बढ़े। वह अपने आसपास के संसार को समझ सकें और उससे सीखने में उन्हें मदद मिल सके।
कैंब्रिज बोर्ड देगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
कैंब्रिज विद्यालय और शारदा वर्ल्ड स्कूल के प्रमुख सहदीप अधिकारी (एक्स-दून स्कूल) ने बताया कि कैंब्रिज बोर्ड द्वारा शारदा वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। बाद में इसे 12वीं तक के लिए लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य एंटरप्रेन्योर माइंडसेट तैयार करने के साथ प्रत्येक बच्चे के भीतर छिपी नैसर्गिक क्षमता और प्रतिभा को बाहर निकालना है।
कैंब्रिज विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती खुराना (एक्स-पाथवेज स्कूल, नोएडा) ने बताया कि कैंब्रिज बोर्ड से पढ़ते हुए बच्चों को न केवल अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी बल्कि जब वे विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे तो उनको वरीयता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से हैप्पीनेस और एक्सीलेंस को अनलॉक करना है।
21वीं सदी के कौशल होंगे विकसित…
शारदा वर्ल्ड स्कूल के सीईओ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शारदा वर्ल्ड स्कूल में पंचतत्वों और भारतीय जीवन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए तीन विशिष्ट पाठ्यक्रमों के साथ बच्चों का इस तरह सर्वांगीण विकास किया जाएगा कि उनके भीतर 21वीं सदी के कौशल विकसित हो सकें। वे आजीवन लर्नर बनें और भविष्य में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने के लिए उनका मस्तिष्क तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि शारदा वर्ल्ड स्कूल में विश्व की सर्वोत्तम टीचिंग फिलासफी के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उनको रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण ही हमारा मूल दर्शन है।
मिलेंगी बोर्डिंग सुविधाएँ
अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों के साथ ही विद्यालय की बोर्डिंग सुविधाओं का भी श्री गणेश किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए अलग- अलग तैयार किया गया अत्याधुनिक तकनीक के साथ बना यह परिसर प्रकृति के निकट शोर शराबे से दूर एक सुखद अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। यही नहीं, स्कूल में विभिन्न अत्याधुनिक लैबोरेट्रीज के साथ-साथ मिनी गोल्फ कोर्स और क्रिकेट स्टेडियम जैसी खेल की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही हैं।
लॉन्चिंग में ये भी रहे शामिल
अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों की लॉन्चिंग सेरिमनी में शारदा समूह के संस्थापक व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन यतेंद्र कुमार गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, स्कूल प्रिंसिपल (सीबीएसई) डॉ. शिवकुमार तिवारी, वाइस प्रिंसिपल नीना राठौर.