आगरालीक्स…सीबीएसई के दसवीं बोर्ड एग्जाम्स में शारदा वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को मिली शत प्रतिशत सफलता. 92.8 फीसदी अंक अर्जित करके वैष्णवी शर्मा रहीं स्कूल टॉपर
उत्तर भारत के एकमात्र शारदा वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के 10वीं बोर्ड एग्जाम्स में इस बार शत प्रतिशत सफलता अर्जित की है। असाधारण उपलब्धियों के साथ वैष्णवी शर्मा 92.8 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल टॉपर रही हैं। यह उनकी व्यक्तिगत मेधा के साथ-साथ एकेडमिक एक्सीलेंस को पोषित और पल्लवित करने के प्रति स्कूल की संकल्प-शक्ति का परिणाम है। स्कूल का ओवरऑल रिजल्ट 84.6 फीसदी रहा है जो सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। निस्संदेह समूचे स्कूल समुदाय के लिए यह गर्व और उत्साह का पल है। इस सफलता का उत्सव मनाते हुए स्कूल उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर है।
विषयों की गहरी समझ के लिए शिक्षकों ने किया प्रोत्साहित: वैष्णवी शर्मा
स्कूल टॉपर वैष्णवी शर्मा का कहना है कि शारदा वर्ल्ड स्कूल ने मुझे अच्छी तरह से सुसज्जित साइंस लैब, विस्तृत लाइब्रेरी व डिजिटल लर्निंग साधन युक्त आधुनिक क्लासरूम के साथ-साथ ज्ञानार्जन के लिए असाधारण वातावरण प्रदान किया। मेरी सफलता में समर्पित शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई। उन्होंने केवल विषय का ज्ञान ही नहीं दिया बल्कि कदम कदम पर सहयोग, मार्गदर्शन और विषयों की गहरी समय के लिए प्रोत्साहित भी किया। उत्कृष्टता के लिए उनका संकल्प और उनके इन्नोवेटिव टीचिंग विधियों ने शिक्षा से मेरा जुड़ाव बनाया और एकेडमिक एक्सीलेंस हासिल करने में मुझे सहयोग किया।
मेरी अध्ययन-यात्रा में आया महत्वपूर्ण अंतर: अभिनव राज चौधरी
दसवीं ग्रेड में 89.2 फीसदी अंक अर्जित करने वाले अभिनव राज चौधरी ने बताया कि मेरी सफलता में स्कूल द्वारा प्रदत्त सर्वोत्तम सुविधाओं और सकारात्मक लर्निंग एनवायरमेंट का बड़ा योगदान है। मेरी कठिन मेहनत के साथ शिक्षकों और स्कूल के असाधारण सपोर्ट से ही मुझे यह परिणाम हासिल हुआ है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का मुझे भी पूरा-पूरा लाभ मिला है और इसने मेरी अध्ययन-यात्रा में एक महत्वपूर्ण अंतर ला दिया है।
21वीं सदी के कौशल कर रहे विकसित: प्रशांत गुप्ता
शारदा वर्ल्ड स्कूल के सीईओ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शारदा वर्ल्ड स्कूल में पंचतत्व और भारतीय जीवन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए तीन विशिष्ट पाठ्यक्रमों के साथ बच्चों का इस तरह सर्वांगीण विकास किया जा रहा है कि उनके भीतर 21वीं सदी के कौशल विकसित हो सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल में बच्चों को एक्टिविटी पर आधारित लर्निंग प्रदान की जाती है ताकि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को पंख मिलें। वे आजीवन लर्नर बनें और भविष्य में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने के लिए उनका मस्तिष्क तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि शारदा वर्ल्ड स्कूल में विश्व की सर्वोत्तम टीचिंग फिलासफी के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उनको रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र- निर्माण ही हमारा मूल दर्शन है।