Agra News: Shocking revelation of murder of 8 year old boy Raunak in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 8 साल के बच्चे रौनक की हत्या का चौंकानेवाला खुलासा. हत्यारा वो निकला जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती…
आगरा के पिनाहट में 8 साल के मासूम रौनक की हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बच्चे की हत्या में उन दो लोगों को अरेस्ट किया है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बच्चे की हत्या उसके चाचा भानू ने की थी और उसका साथ दिया था रौनक की मां ने. बच्चे की मां और चाचा भानू के बीच प्रेम संबंध था. इसका पता रौनक को पता चल गया था जिसके बाद बच्चे की हत्या कर दी गई. बताया तो ये भी जाता है कि रौनक ने दोनों को एक साथ देख लिया था और पिता से कहने की बात कही थी. इसी डर से बच्चे की कपड़े से कूटने वाली मोगरी से सिर में मारकर हत्या कर डाली. सोमवार सुबह शव को बोरी में बंद कर छत से रस्सी के द्वारा नीचे फेंका गया था.
तीन दिन से था लापता
पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में करन सिंह रहते हैं. इनका 8 साल का बेटा रौनक शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था. काफी देर तक घर लौट कर न आने पर परिजनों को चिंता हुई, रौनक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. रौनक के लापता होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया. परिजनों के साथ ही पुलिस रौनक की तलाश में जुटे थे.
घर से कुछ दूरी पर बोरे में मिला शव
सोमवार सुबह करन सिंह के घर से कुछ दूरी पर एक बोरे में रौनक का शव मिला, उसके चेहरे पर मारपीट के निशान थे, तिलक भी लगा हुआ है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. बच्चे की हत्या की जांच को पुलिस पहुंच गई. बच्चे के माथे पर तिलक और बिंदी आदि लगे होने से आशंका जताई जा रही थी कि बच्चे की हत्या तंत्र मंत्र के लिए की गई है.