Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Agra News: Shri Krishna Janmashtami festival celebrated at Dr. MPS World School…#agranews
आगरालीक्स…जीवन आदर्श को प्रस्तुत करता गीता का सार. डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया
डॉ॰ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण, राधा एवं अन्य स्वरूपों को विभिन्न रूपों में दर्शाया गया। बच्चे श्री कृष्ण, राधा, नंद बाबा, यशोदा, सुदामा, ग्वालिन आदि की वेशभूषा में सज-धज कर स्कूल पहुंचे। राधा कृष्ण बने नन्हे-नन्हे बाल गोपालो ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप पर नाटिका प्रस्तुत की। नन्हे नन्हे बाल गोपालो ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के मक्खन चुराने, माता यशोदा से ग्वालिनों द्वारा श्री कृष्ण की शिकायत करने, हांडी तोड़ने आदि के विभिन्न दृश्यों को प्रस्तुत किया।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को गीता के सार के महत्व को बताया और श्रीकृष्ण के कर्मयोगी होने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के महानिदेशक अक्षय सिंह ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डीन एकेडमिक एच० एल० गुप्ता व मीडिया प्रभारी डॉ० प्रवल प्रताप सिंह के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच का संचालन शताक्षी शर्मा और अर्पित शर्मा ने किया। रंगारंग कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।