Agra News: Shrimankameshwar Mahadev of Agra will appear in a silver carousel on August 27-28…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के श्रीमनकामेश्वर महादेव चांदी के हिन्डौले में देंगे दर्शन. कालभैरव व वीरभ्रद महाराज सर्पों के साथ झुलाएंगे. इस दिन देंगे हिंडोला दर्शन
बाबा के प्रिय माह श्रावण को ध्यान में रखते हुए पूर्व श्री महंत शिवलोक वासी उद्वव पुरी ने श्री मनःकामेश्वरनाथ जी के लिए भी रजत (चाँदी) का हिन्डोला बनवाया। हर वर्ष श्रावण मास की एकादशी व द्वादशी पर बाबा के प्रिय गण कालभैरव व वीरभद्र जी महाराज सर्पों के साथ बाबा का झुलाते हैं । साथ ही बाबा सर्पों के सिंहासन में विराजमान होते हैं ।

क़रीब 20 फुट ऊँचे इस हिन्डोले का निर्माण 80 के दशक में हुआ था, जिसमें सुंदर नक़्काशी के साथ नाचता हुआ मोर, कमंडल, त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष, सूरजमुखी फूल को उकेरा गया हैं । इस वर्ष आप 27 व 28 अगस्त रविवार सोमवार संध्या काल में 7 बजे से रात्रि 11:30 तक आप दर्शन लाभ ले सकते हैं।