Agra News: Sister and her husband conspired to kill BJP leader, shocking revelation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आम खाते खाते बहन ने पति के साथ रची भाई की हत्या की साजिश. लाखों की फिरौती दी. चौंकाने वाला खुलासा
विजय नगर की नगला धनी में भाजपा नेता राकेश कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं. राकेश कुशवाह अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं. 16 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर के बाहर खड़े थे और मजदूर काम कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राकेश कुशवाह को दो गोली मार दी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी, रविवार सुबह हमलवारों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो हमलावर घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा आटो चालक भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसआई मोहित सिंह, एसआई राजकुमार बालियान शामिल रहे।
पकड़े गए बदमाशों के नाम
सनी पुत्र अरविंद निवासी गांव महमूदपुर अगसौली थाना सिकंदराराऊ हाथरस
कृष्णा उर्फ कन्हैया पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव महमूदपुर अगसौली थाना सिकंदराराऊ हाथरस
शिवा पुत्र सरमन सिंह निवासी निवासी गांव महमूदपुर अगसौली थाना सिकंदराराऊ हाथरस
अजय पुत्र राजा निवासी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा
बहन और उसके पति ने हत्या के लिए दी लाखों की फिरौती
गोली लगने से घायल हुए कृष्णा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ गांव महमूदपुर अगसौली में आम के बाग की रखवाली तथा सीजन में आम बेचने का काम करता हूं. रामकुमार सिंह पुत्र दिनेश कुमार निवासी नगला किशनलाल थाना एत्माद्दौला आगरा का मेरे पापा से दूर की रिश्तेदारी के कारण घर पर आना जाना था. मई जून के महीने में रामकुमार अपनी पत्नी हेमलता कुशवाह के साथ एक दिन बाग में आम खाने आए और आम खाते खाते दोनों ने कहा कि एक आदमी ने हमें परेशान कर रखा है, उसे पीटना है तो मैंने कहा कि देख लेंगे.
जुलाई में कृष्णा, सनी और शिवा तीनों काम की तलाश में सिकंदरा मंडी आए थे और काम न मिलने पर उन्होंने रामकुमार को फोन मिलाकर कहा कि उसे वहां बुलाया. एक घंटे बाद रामकुमार सिकंदरा मंडी पहुंचा और हम तीनों यहां से रामबाग पार्क चले गए और वहां बैठकर बांतें होने लगीं. रामकुमार ने कहा कि मेरी पत्नी हेमलता का अपने भाई राकेश कुशवाह के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. तुम उसे हमारे रास्ते से हटा दो जिसके बदले में हम तुम तीनों को दो—दो लाख रुपया देंगे. इस पर तीनों रुपयों के लालच में आ गए और तैयार हो गए.
तीन चार दिन बाद रामकुमार व उसकी पत्नी ने हमें राकेश कुशवाह का मकान, दुकान एवं दुकान के बाहर खड़े राकेश कुशवाह को दिखाया था. साथ ही आने जाने वाले रास्तों को भी दिखाया. इस पर कृष्णा ने अपनी बुआ के लड़के अजय जो कि आगरा में टैम्पो चलाता है ने हमें टैम्पों में बैठाकर राकेश कुशवाह व उसके घर की रैकी कराई. चार पांच दिन टैम्पो व बाइक से रैकी की.
पुलिस को बताया कि 16 अ गस्त को रामकुमार व उसकी पत्नी हेमलता दोनों हमारे कमरे पर आए तथा हमें 20 हजार रुपया कैश, दो तमंचा व सात कारतूस .315 बोर देकर कहा कि आज राकेश कुशवाह अपनी दुकान में काम करा रहा है, इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा. आज तुम राकेश को हमारे रास्ते से हटा दो और कहा कि काम होने के बाद हमें फोन मत करना. हम खुद ही तुमसे संपर्क कर शेष रुपये पहुंचा देंगे. उसके बाद कृष्णा और सनी दोनों ने सही मौके का इंतजार किया. दोनों हेलमेट लगाकर बाइक से राकेश के घर पहुंचे, जहां वह दुकान पर काम करा रहा था.
बाइक को कृष्णा ने दुकान के पास रोका तथा सनी ने उतरकर दुकान में खड़े राकेश को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी और भागने लगे. फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग हमारी ओर भागे तो सनी ने उन पर तमंचा तान दिया जिसके बाद वह सुल्तानगंज की पुलिया से होते हुए अपने किराये के कमरे पर पहुंचे और उसकी दिन कमरा खाली करके निकल गए थे.
आज रामकुमार ने खबर पहुंचाई थी कि राकेश मरा नहीं है वह जिंदा है लेकिन तुमने आधा काम किया है इसलिए आधे पैसे गुरुद्वारा ओवर ब्रिज आकर ले जाओ. शेष काम जल्दी पूरा कर देना तो और भी पैसे दे दूंगा. इस पर तीनों पैसे लेने के लिए सुल्तानगंज की पुलिया के पास स्थित नाले से होते हुए पालीवाल पार्क व रेलवे लाइन के किनारे किनारे गुरुद्वारा ओवर ब्रिज जा रहे थे. लेकिन पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आटो चालक अजय क्वीन विक्टोरिया कॉलेज के पास एमजी रोड पर भगवान टाकीज की ओर जाने वाली साइड पर स्थित ओवर ब्रिज के पास खड़ा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अजय को भी अरेस्ट कर लिया.