आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी के बैग से छह लाख रुपये कैश पार….बस के अंदर दिया वारदात को अंजाम…पुलिस कर रही जांच
आगरा में सादाबाद के एक व्यापारी के बैग से बदमाशों ने छह लाख रुपये कैश पार कर दिए. बदमाशों ने बस के अंदर वारदात को अंजाम दिया. पोइया गांव के पास बदमाशों के उतरने पर व्यापारी ने जब बैग को फटा देखा तो शक हुआ. आगे जाकर वह भी उतर गया लेकिन बदमाश तब तक वहां से भाग निकले. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए हैं लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित ने इस मामले में थाना खंदौली में तहरीर दी है.
ये है मामला
सादाबाद में आदित्य अग्रवाल पशु आहार का कारोबारी है. आदित्य ने पुलिस को बतायाकि मंगलवार की दोपहर वह हाथरस डिपो की एक बस से आगरा गल्ला मंडी खरीदारी करेन के लिए जा रहा था. उसके पास बैग में छह लाख रुपये थे. बैग को उसने बस की रैक में रख दिया था. आदित्य ने बताया कि सवारियां अधिक होने के कारण वह बस में खड़ा हुआ था. इस दौरान बस में उनके साथ ही खड़े दो युवक काफी देर तक उससे बात करते रहे. पोइया गांव के पास बस आने पर दोनों बस को रोककर उतर गए. जब आदित्य ने अपना बैग देखा तो वह फटा हुआ था. इस पर आदित्य ने चिल्लाकर बसको रुकवाया और कुछ ही दूरी पर वह भी उतर गया. लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया. आदित्य ने इसकी जानकारी अपने परिजनों व पुलिस को दी. सूचना पर थाना पुलिस, एसपीआरए और सीओ एत्मादपुर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी चेक किए लेकिन कई कैमरे खराब निकले. इस पर पुलिस ने ने दुकानदारों व मकानों में लगे सीसीटीवी देखे हैं. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.