आगरालीक्स…Agra News : डॉक्टर के चेहरे पर चमक और मरीज की सुकून भरी मुस्कान। एसएन के हार्ट सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने पसलियां टूट कर फेफड़ों में घुसने से नाजुक हालत में भर्ती हुए मरीज की जान बचाई। फेफड़े की रिपेयर करने के बाद आर्टिफिशियल रिब्स से टूटी हुई पसलियों को फिक्स किया। एक महीने बाद मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में दिखाने के लिए आए। जिस मरीज के बचने की उम्मीद कम होती जा रही थी, निजी अस्पतालों का खर्चा सुनने के बाद इलाज की सोचना भी मुश्किल था। उस मरीज की एसएन की एसएन में सर्जरी की गई और वह ठीक होकर घर पहुंच गया। ( Agra News : SNMC, Agra CTVS Dr. Sushil Singhal save 55 year old patient by Lung Repair & Artificial Ribs fixation#Agra )
फेफड़ों की मरम्मत के साथ आर्टिफिशियल रिब्स फिक्सेशन कर बचाई जान
पिछले महीने दिसंबर में फरिोजाबाद के रहने वाले 55 साल के नरेंद्र पाल सिंह को सड़क दुर्घटना में आटो में फंसने से पसलियां टूट कर फेफड़ों में घूसने से खून भर जाने पर गंभीर हालत में भर्ती किया गया। आक्सीजन का स्तर लगातार कम हो रहा था। परिजनों को सर्जरी से ही जान बचने और सर्जरी में होने वाले रिस्क के बारे में बताया गया वे सर्जरी कराने के लिए तैयार हो गए।
चार घंटे चली सर्जरी
एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने मरीज की इमरजेंसी सर्जरी की। चार घंटे चली सर्जरी में फेफड़े की मरम्मत की गई, खून बाहर निकाला गया और आर्टिफिशियल प्लेट से टूटी पसलियों को ठीक किया गया। 14 दिन अस्पताल में रखने के बाद 18 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब मरीज पूरी तरह से ठीक है, खून में आक्सीजन का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
सर्जरी टीम:
डॉ. सुशील सिंघल (कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन), डॉ. यशवर्धन, डॉ. आकाश, डॉ. ज़फर
एनेस्थीसिया टीम: डॉ. अर्चना, डॉ. अतीहर्ष (क्रिटिकल केयर), डॉ. कृष्णा, डॉ. श्रेयस
स्टाफ: मोनू, सचिन