आगरालीक्स…यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द. आगरा में 1 लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा. परीक्षा रद्द होने से कोई खुश तो कोई दुखी
हाल ही में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर रद्द कर दी गई है. परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदेशभर में व्यापक रूप से प्रदर्शन किए जा रहे थे. विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार सरकार पर तंज कसा जा रहा था और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए जा रहे थे. ऐसे में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है और अगले छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की जानकारी दी है.
आगरा में 1.80 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती के लिए 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी जिसमें 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. आगरा में ही दो दिन हुई परीक्षा में 1.80 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी. बवाल तब हुआ जब भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया. ऐसे में युवाओं द्वारा लगातार दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही थी.
मिला जुला रिएक्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब परीक्षा रद्द कर दी हैं और छह महीने में फिर से परीक्षा कराने की बात कही है. इसको लेकर आगरा के परीक्षार्थियों की ओर से मिला जुला रिएक्शन आया है. कोई इस फैसले से खुश है तो कोई दुखी.
छह महीने में होगी पुन: परीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर कहा है कि रक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया है और छह महीने में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी. युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.